हल्द्वानी: कोरोना नियम तोड़ने में मैदानी जिले अव्वल
गौरव पांडेय, हल्द्वानी। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच लगातार नियमों के उल्लघंन के मामले पकड़ में आ रहे हैं। दूसरी लहर के तीन सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने राज्य भर में तीन लाख से अधिक लोगों को नियम तोड़ते पकड़ा। खास बात रही कि मैदानी जिले नियम तोड़ने के मामलों में अव्वल …
गौरव पांडेय, हल्द्वानी। कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर के बीच लगातार नियमों के उल्लघंन के मामले पकड़ में आ रहे हैं। दूसरी लहर के तीन सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने राज्य भर में तीन लाख से अधिक लोगों को नियम तोड़ते पकड़ा। खास बात रही कि मैदानी जिले नियम तोड़ने के मामलों में अव्वल रहे। पर्वतीय जिलों में अपेक्षाकृत कम मामले पकड़े गए।
देहरादून जिले में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लघंन में 78502 लोग पकड़े गए। हरिद्वार में 66928, ऊधमसिंह नगर में 46917 जबकि नैनीताल में 29830 लोग पकड़े गए। पौड़ी में 15909, अल्मोड़ा में 13636, टिहरी में 14070, पिथौरागढ़ में 8616, बागेश्वर में 8069, चमोली में 7575, उत्तरकाशी में 6875, चम्पावत में 6796, रुद्रप्रयाग में 6304 नियम तोड़ते पकड़े गए। जबकि जीआरपी ने भी 831 मामले पकड़े।
पांच करोड़ ढीले करने के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग
हल्द्वानी। पुलिस ने राज्य भर में चलाए गए अभियान के बीच मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लघंन में लगभग पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला। इतनी बड़ी जुर्माना राशि भरने के बावजूद हालात यह है कि लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। पुलिस रोजाना लोगों को नियम तोड़ते पकड़ चालान काट रही है।
तीसरी बार पकड़े जाने पर एक हजार लगेगा जुर्माना
हल्द्वानी। बिना मास्क तीसरी बार पकड़े जाने पर पुलिस एक हजार रुपया जुर्माना वसूलेगी। पहली बार में पांच सौ जबकि दूसरी बार में सात सौ रुपये का चालान काटा जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला कप्तानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अधूरा मास्क पहनना भी नियम तोड़ने की श्रेणी में आएगा।