बरेली: किच्छा नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे, दूसरे दिन भी तलाश जारी

बरेली। बरेली जिले में किच्छा नदी में दो बच्चों के डूबने की आशंका है और गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। किच्छा नदी में शनिवार को चार बच्चे नहाने गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन दो सगे भाइयों का अभी तक पता नहीं चल सका है और पीएसी की मोटर बोट …

बरेली। बरेली जिले में किच्छा नदी में दो बच्चों के डूबने की आशंका है और गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। किच्छा नदी में शनिवार को चार बच्चे नहाने गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन दो सगे भाइयों का अभी तक पता नहीं चल सका है और पीएसी की मोटर बोट तथा गोताखोरों के साथ ग्रामीण भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

बरेली के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज पांडेय ने रविवार को बताया कि जिले के बहेड़ी के मोहल्ला गोदाम निवासी मोहम्मद शाहिद के तीन बेटे कैफ,सैफ तथा अयान के साथ वहीं का मैसर भी शनिवार शाम नारायन नगला के समीप बह रही किच्छा नदी में नहाने गए थे।

मनोज पांडेय ने बताया कि नदी में नहाते समय चारों बच्चे डूबने लगे, तो वहां मौजूद लोगों ने मैसर और अयान को बचा लिया, लेकिन दो सगे भाइयों-कैफ (16) और सैफ (14) का कहीं पता नहीं चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ बच्चों की तलाश में जुट गई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गोताखोर रविवार सुबह से बच्चों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।

ताजा समाचार

फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
पहलगाम आतंकी हमला: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, 175 लोगों को लिया हिरासत में
योगी सरकार पर बरसी मायावती, बोली-दलितों और महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों पर हो सख्त एक्शन
12वीं में प्रतिशत की चिंता छोड़ें, उच्च शिक्षा में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश
अमेठी: बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
अयोध्याः पहली बार इस अक्षय तृतीया पर टूटेगी हजारों साल पुरानी हनुमानगढ़ी की परम्परा, गद्दीनशीन महंत करेंगे रामलला के दर्शन