ओडिशा में फिर बढ़ा लॉकडाउन, एक जून तक रहेंगी पाबंदियां

ओडिशा में फिर बढ़ा लॉकडाउन, एक जून तक रहेंगी पाबंदियां

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में कारोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह यानी एक जून सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव एस सी मोहपात्रा ने कहा कि लॉकडाउन 19 मई से एक जून सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि …

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में कारोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को लॉकडाउन को अगले दो सप्ताह यानी एक जून सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव एस सी मोहपात्रा ने कहा कि लॉकडाउन 19 मई से एक जून सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाना है। हालांकि इस अवधि के दौरान सामान और माल वाहकों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। उन्होेंने कहा कि राज्य में शुक्रवार को शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा
जम्मू-कश्मीर: डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Bareilly: बच्ची का शव बंद ढाबे में मिला, शरीर पर खरोंच के निशान...PM रिपोर्ट में होगा खुलासा!
ED ने ‘फिटजी’ के खिलाफ धनशोधन मामले में दिल्ली-एनसीआर में की छापेमारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक संतोष और कौस्तुभ का पार्थिव शरीर पहुंचा पुणे, मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी श्रद्धांजलि
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को सीएम भजनलाल और अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि