बरेली: संक्रमण से फिर छह की मौत, संक्रमितों की संख्या में कमी
बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है। रविवार को भी केवल 136 ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है। रविवार को छह संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, राहत की बात यह है कि पिछले …
बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन के बाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है। रविवार को भी केवल 136 ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है। रविवार को छह संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं, राहत की बात यह है कि पिछले दो महीनों में पहली बार अब एक्टिव केसों के सापेक्ष स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालों की संख्या अधिक है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए अभी संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा न रुकना ही चिंता का विषय बना हुआ है।
रविवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई सूची में 136 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईडीएसपी प्रभारी डाक्टर मीशम अब्बास ने बताया कि रविवार को कालीबाड़ी, इज्जतनगर, राजेंद्रनगर, गांधीनगर, जनकपुरी, नवादा शेखान, डीडीपुरम, बड़ा बाजार, साउथ सिटी कालोनी, आवास विकास, साधना कालोनी, महानगर, कर्मचारीनगर, बसंत बिहार, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।
जिला जेल में 2 तो कोतवाली में 1 संक्रमित
इनके अलावा जिला जेल में 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां जाकर सैनेटाइजेशन किया। साथ ही अन्य लोगों के भी सैंपल एकत्रित किए गए है। इसके अलावा एक कोतवाली में भी पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसे आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
खनका उचसिया में 8 संक्रमित
वहीं खनका उचसिया गांव में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात तक गांव को सैनेटाइज किया जा रहा था। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर संदिग्धों आदि के सैंपल लिए जाएंगे।