लापरवाही ने बरेली को सप्ताह में 35 घंटे कराया लॉक

बरेली,अमृत विचार। 22 मार्च, 2020 के बाद कोविड काल में करीब दो माह के लाकडाउन की तकलीफ झेलने के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़े, जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। दीपावली आते-आते लग रहा था कि कोरोना विदा हो रहा है। बरेली में बेहद कम केस निकल रहे थे। दिसंबर गुजरने के बाद 2021 शुरू …
बरेली,अमृत विचार। 22 मार्च, 2020 के बाद कोविड काल में करीब दो माह के लाकडाउन की तकलीफ झेलने के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़े, जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। दीपावली आते-आते लग रहा था कि कोरोना विदा हो रहा है। बरेली में बेहद कम केस निकल रहे थे। दिसंबर गुजरने के बाद 2021 शुरू हुई।
जनवरी और फरवरी माह कुछ ठीक गुजरे। इसके बाद महाराष्ट्र, केरल, गुजरात समेत अन्य शहरों में संक्रमण के नए मरीज निकलने शुरू हो गए। होली तक इन शहरों में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया। तब बरेली वालों को यह अंदेशा कतई नहीं था कि यह शहर भी फिर संक्रमण की चपेट में आने वाला है।
आमजन के साथ जिला पुलिस प्रशासन की लापरवाही चलती रही। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए कोई सख्ती नहीं की गई। धीरे-धीरे स्थिति इतनी खराब हो गई कि बरेली फिर लॉक होने वाले शहरों में शामिल हो गया। बरेली के लोग सजगता दिखाते तो जिले को फिर लॉकडाउन जैसे आपातकाल से बचाया जा सकता था।
लापरवाही ने फिर बरेली को नरक में झोक दिया। अभी राज्य सरकार ने कोविड नियंत्रण के लिए सप्ताह में सिर्फ 35 घंटे का लाकडाउन लगाने का निर्णय लिया है लेकिन जो हालात दिख रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि बरेली में फिर संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा। राज्य सरकार भी लोगों को राहत देते हुए धीरे-धीरे पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है।
शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सबकुछ लॉक
शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा। रविवार को शहर से लेकर देहात तक का बाजार बंद रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। बिना काम के बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही इन 35 घंटों में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों को ही जाने-आने की छूट रहेगी। शहर से लेकर गांव तक में मास्क लगाना अनिर्वाय होगा। यदि कोई पहली बार बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उससे एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा और अगर वह दोबारा बिना मास्क के मिलता है तो उससे 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
“शनिवार रात से सोमवार सुबह तक पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने की अनुमित होगी। कोई बिना मास्क के दिखता है तो उससे एक हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी