बरेली: सीवर लाइन निर्माण के नाम पर सड़कों पर बना दी अवैध पार्किंग

बरेली: सीवर लाइन निर्माण के नाम पर सड़कों पर बना दी अवैध पार्किंग

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन निर्माण की वजह से सड़कों पर लोगों को निलने में परेशानी हो ही रही है। साथ ही निर्माण के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। पत्थर डालकर सड़क बराबर करने और हॉटमिक्स सड़क बनाने के बावजूद वाहनों का आवागमन नहीं शुरू पा रहा है क्योंकि इन सड़कों …

बरेली, अमृत विचार। सीवर लाइन निर्माण की वजह से सड़कों पर लोगों को निलने में परेशानी हो ही रही है। साथ ही निर्माण के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। पत्थर डालकर सड़क बराबर करने और हॉटमिक्स सड़क बनाने के बावजूद वाहनों का आवागमन नहीं शुरू पा रहा है क्योंकि इन सड़कों पर अवैध पार्किंग दुकानदारों ने कर ली है। ट्रैफिक पुलिस भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। दूसरी तरफ पानी का छिड़काव न होने से धूल उड़ रही है, जिससे लगातार लोगों को परेशानी हो रही है।

पटेल चौक से चौपुला चौराहा तक जाने वाली सड़क को निर्माणाधीन पुल तक पत्थर डालने के बाद बना दिया गया है लेकिन पटेल चौक पर ही कुछ हिस्सा बनाने के बाद छोड़ दिया है। इसकी वजह से वाहन दूसरी लेन से गुजरते हैं। आगे बनी हुई सड़क पर दुकानदारों, शॉपिंग कांप्लेक्स वालों ने कब्जा कर वाहन पार्क करने शुरू कर दिए हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नई बनी सड़क सीवर लाइन लीक होने से धंस गई थी। अब इसे गड्ढा भरकर बराबर कर दिया गया है।

इसी तरह से पटेल चौक पर काफी दिनों से सीवर लाइन का काम हो रहा है लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। यहां पर कभी भी काम बंद कर दिया जाता है। नगर निगम के सामने पटेल चौक से बरेली सब्जी मंडी तक सीवर लाइन पड़ने के बाद पत्थर डालकर सड़क को बराबर तो कर दिया गया है लेकिन इस सड़क पर नगर निगम के अलावा अन्य लोगों के वाहन पार्क हो रहे हैं। किला रोड पर भी लोगों की समस्या बरकरार है।

ताजा समाचार