बरेली: क्षय रोग के प्रति जनमानस को जागरूक करने पर दिया जोर

अमृत विचार, बरेली। विश्व क्षय रोग दिवस पर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में टीबी एंड चेस्ट विभाग ने कार्यक्रम कराया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डा.अरुण कुमार और सीएमओ डा.एसके गर्ग ने डीएलसीओ और पीएफटी लैब का उद्घाटन किया। शहर विधायक डा.अरुण कुमार ने क्षय रोग को मानवता का शत्रु करार देते हुए कहा कि …
अमृत विचार, बरेली। विश्व क्षय रोग दिवस पर रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में टीबी एंड चेस्ट विभाग ने कार्यक्रम कराया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डा.अरुण कुमार और सीएमओ डा.एसके गर्ग ने डीएलसीओ और पीएफटी लैब का उद्घाटन किया। शहर विधायक डा.अरुण कुमार ने क्षय रोग को मानवता का शत्रु करार देते हुए कहा कि इसका बचाव संभव है। फिजीशियन होने के नाते उन्होंने भी हजारों क्षय रोगियों का उपचार किया है। स्वास्थ्य शिक्षा पर जोर देते हुए जनमानस में क्षय रोग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष रेस्पाइरेट्री मेडिसन ने अतिथियों का स्वागत कर क्षय रोग के विषय में जानकारी दी।
समारोह के संयोजक डा.अमित कुमार ने बताया कि क्षय रोग के मुख्य लक्षण हैं कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, खांसते समय मुंह से खून आना, सीने में दर्द होना, सांस फूलना, दो सप्ताह से अधिक बुखार आना। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा.एसके गर्ग ने टीबी बीमारी के जल्द से जल्द पहचान कर उपचार शुरू कराने के उपायों को बताया।
उन्होंने टीबी बीमारी के प्रति रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। आशा व्यक्त की कि क्षय रोगियों को जांच और उपचार की सारी सुविधाएं यहां प्राप्त होती रहेंगी। बरेली इंटरनेशन यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डा.अशोक अग्रवाल ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निशुल्क सुविधाओं का जिक्र किया।
समारोह में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डा.लता अग्रवाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि क्षय रोग कार्यक्रम जनमानस में जागरूकता के लिए एक सार्थक प्रयास है। बताया कि डाट्स पद्यति बहुत ही प्रभावकारी है। उन्होंने संयोजक डा.अमित कुमार के प्रसासों की सराहना की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.भूषण कुमार ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर नर्सिंग कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने लघु नाटक मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.पियाली सरकार ने किया। इस मौके पर डा.रजत अग्रवाल, डा.ऋ षि कुमार सैनी, तस्लीम, डा.फैज शमसी आदि मौजूद रहे।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मनाया विश्व क्षय दिवस
विश्व क्षय दिवस पर बुधवार को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन एरिया में मरीजों को टीबी की भयावता की जानकारी दी गई। मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी विभाग की ओर से विश्व क्षय दिवस पर सीएमई और वर्कशाप के रूप में मुख्य आयोजन एसआरएमएस मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें पल्मोनरी विभाग के डा.राजीव टंडन ने केस फाइंडिंग के जरिये टीबी की जानकारी दी।
उन्होंने विश्व में बढ़ रहे टीबी के मामलों की वजहों को भी स्पष्ट किया। प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डा.अतुल सिंह, पल्मोनरी विभाग के एचओडी डा.ललित सिंह, पैथोलाजी विभाग की एचओडी डा.तनु अग्रवाल, माइक्रोबायोलाजी विभाग के डा.राहुल गोयल, डा.एमपी रावल, डा.प्रीति लता राय, डा.हुमा खान, डा.अभिनव पांडेय सहित तमाम फैकेल्टी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सेल्फी अभियान के तहत टीबी के प्रति किया जागरूक
विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर बुधवार को गोष्ठी हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. कैलाश चन्द्र जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधीर कुमार गर्ग, आरटीपीएमओ डा. गिरीश चन्द्र नौगाई ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रो. अमित कुमार, रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय व समाज सेविका शालिनी लीनी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर सेल्फी अभियान भी चलाया गया। बस ड्राइवर, ऑटो चालक, ट्रैफिक पुलिस आदि में मास्क वितरित किए। सूचकांकों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर मुड़िया नबी बख्श, शेरगढ़ एवं रामनगर के एमओटीसी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। डॉ.जोशी के अनुसार वर्ष 2020 के सापेक्ष वर्ष 2021 में पांच प्रतिशत ज्यादा क्षय रोगी चिन्हित हुए हैं। जनपद बरेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेड़ी, मझगवां, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज एवं रिछा पर ट्रूनाट मशीन क्रियाशील है। शहर में तीन सीबीनाट मशीन क्रियाशील हैं।