बाराबंकी: 48 घंटे बाद मिला नहर में युवक का शव

बाराबंकी: 48 घंटे बाद मिला नहर में युवक का शव

अमृत विचार, दरियाबाद/बाराबंकी। सोमवार घर से बैंक को निकले युवक का शव बुधवार को क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर में नूरपुर गांव के पास से पीएसी की फ्लड टीम को मिला है। कोतवाली क्षेत्र के मक्का पुरवा निवासी बलराम वर्मा 40 वर्षीय सोमवार की दोपहर घर से बैंक के लिए निकले थे। बाइक का …

अमृत विचार, दरियाबाद/बाराबंकी। सोमवार घर से बैंक को निकले युवक का शव बुधवार को क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर में नूरपुर गांव के पास से पीएसी की फ्लड टीम को मिला है।

कोतवाली क्षेत्र के मक्का पुरवा निवासी बलराम वर्मा 40 वर्षीय सोमवार की दोपहर घर से बैंक के लिए निकले थे। बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह नहर में जा गिरे थे। ग्रामीण घण्टो की कड़ी मेहनत के बाद बलराम की बाइक खोजने में सफल रहे थे। लेकिन नहर में गिरे युवक की खोजबीन जारी थी।

पुलिस द्वारा बुलाई गयी पीएसी की फ्लड टीम नहर में गिरे युवक की तलाश कर रही थी। फ्लड टीम ने बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे क्षेत्र के नूरपुर गाँव के पास से नहर में गिरे युवक मृतक बलराम वर्मा का शव बरामद किया। शव की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।

हादसे के बाद चेता विभाग
दो हादसे होने के बाद आखिरकार सिचाई विभाग चेत गया। दरियाबाद बारिनबाग मार्ग पर पर पड़ने वाली शारदा सहायक नहर पर पुल की टूटी रेलिंग बनाने की कवायद शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि बीते 14 सितंबर को क्षेत्र के सेमोर निवासी युवक महेश सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी थी । जिसमे युवक की मौत हो गयी थी दूसरी घटना बीते सोमवार को घटी जिसके बाद सिचाई विभाग ने पुल पर रेलिंग निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है ।