किच्छा: भौतिक विज्ञान में वसुंधरा ने स्वर्ण जीत प्रदेश का नाम किया रोशन

किच्छा, अमृत विचार। एमएससी भौतिक विज्ञान की परीक्षा में वसुंधरा ने यूनिवर्सिटी टॉप करने के बाद स्वर्ण पदक हासिल कर नगर व उत्तराखंड का नाम देश में रोशन करने का काम किया। छात्रा की इस उपलब्धि के बाद उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा गया और परिजन काफी उत्साहित नजर आ रहे …
किच्छा, अमृत विचार। एमएससी भौतिक विज्ञान की परीक्षा में वसुंधरा ने यूनिवर्सिटी टॉप करने के बाद स्वर्ण पदक हासिल कर नगर व उत्तराखंड का नाम देश में रोशन करने का काम किया। छात्रा की इस उपलब्धि के बाद उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा गया और परिजन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
मूल रूप से किच्छा के पंजाबी मोहल्ला निवासी मेधावी छात्रा वसुंधरा रघुवंशी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कपिलवस्तु ,सिद्धार्थनगर के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में एमएससी भौतिक विज्ञान की शिक्षा ग्रहण कर रही है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में एमएससी भौतिक विज्ञान के घोषित परीक्षा परिणाम में वसुंधरा रघुवंशी ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , कुलपति सुरेंद्र दुबे ,कुलसचिव राकेश कुमार द्वारा सामूहिक रूप से मेधावी छात्रा वसुंधरा रघुवंशी को प्रमाण पत्र व मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि देते हुए गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। गोल्ड मैडल मिलने की सूचना से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
वसुंधरा रघुवंशी के पिता अनिल सिंह रघुवंशी नगर में समाजसेवी हैं तथा माता कविता रघुवंशी नगर स्थित लिटिल एंजेल स्कूल में बतौर अध्यापिका छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। छात्रा वसुंधरा के दादा स्वर्गीय ठाकुर रामलोचन सिंह की पहचान वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जानी जाती थी और सामाजिक कार्यों के चलते उनकी अपनी एक अलग पहचान थी। वसुंधरा की दादी श्रीमती शैल कुमारी रघुवंशी अपनी पोती की सफलता पर खासी उत्साहित नजर आ रही हैं और उन्होंने तमाम दुआएं तथा आशीर्वाद देते हुए वसुंधरा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वसुंधरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा परिवार जनों को देते हुए भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल कर देश का नाम रोशन करने की इच्छा जताई है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।