“स्वच्छ स्वस्थ व आत्मनिर्भर काशीपुर” मिशन को सफल बनाने में आईआईएम करेगा सहयोग

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम व आईआईएम काशीपुर ने काशीपुर के विकास को मिलकर एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत चर्चा की। आईआईएम के निर्देशक प्रोफेसर कूलभूषण बलूनी ने अपने विभिन्न विभागों के सात विशेषज्ञ प्रोफेसर की टीम के साथ केडीएफ के “स्वच्छ स्वस्थ व आत्मनिर्भर काशीपुर” बनाने के मिशन …
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम व आईआईएम काशीपुर ने काशीपुर के विकास को मिलकर एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत चर्चा की। आईआईएम के निर्देशक प्रोफेसर कूलभूषण बलूनी ने अपने विभिन्न विभागों के सात विशेषज्ञ प्रोफेसर की टीम के साथ केडीएफ के “स्वच्छ स्वस्थ व आत्मनिर्भर काशीपुर” बनाने के मिशन को सफल करने व समस्या के निराकरण के लिए योजना बनाने में IIM की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बैठक में स्वच्छ व स्वस्थ काशीपुर के लिए नगर निगम की अहम भूमिका होने पर निगम की पुराने चली आ रही प्रणाली को वर्तमान की नई तकनीक व प्रौद्योगिकी का समावेश कराते हुए निगम के कर्मचारियों की संतुष्टि व गुणवत्ता को उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता के साथ प्राथमिकता देकर व उन्हें ओर अधिक सक्षम करते हुए काशीपुर नगरवासियों के जीवन स्तर को अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
आत्मनिर्भर काशीपुर बनाने के लिए किसानों की प्रति एकड़ आय नई तकनीक, नई फसलों के साथ साथ काश्तकारों को अच्छे प्रबंधन, जिससे उनकी बचत बढ़ सके कि ट्रेनिंग दिए जाने के लिए आईआईएम निर्देशक बलूनी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में आईआईएम के प्रो. राजीव कुमार, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. शोभा तिवारी, प्रो. वैभव, प्रो. कुमकुम भारती, डॉ. विनय शर्मा व आईआईएम को-ऑर्डिनेटर सुमित चतुर्वेदी, केडीएफ के वरिष्ठ सदस्य योगेश जिंदल, डॉ. रवि सिंघल, डॉ. एसपी गुप्ता, रितु भल्ला, डॉ. डीके अग्रवाल, अरुण भक्कु, स्वतंत्र मल्होत्रा, रो. मधूप मिश्रा, रो. सुरुचि सक्सेना, मुदित अग्रवाल, आरुषि नगर, आयुष मल्होत्रा, प्रो. मुनीश कुमार, राजीव घई आदि मौजूद रहे।
स्टार्टअप योजना में दी जाएगी लोकल उद्यमियों को प्राथमिकता
आईआईएम के निदेशक प्रो. बलूनी ने बैठक में आश्वासन दिया कि काशीपुर में स्थापित उद्योगों जैसे पेपर, टैक्सटाइल पर आधारित उद्योगों व फूड प्रोसेसिंग उद्योगों को लगाने के लिए स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें सहयोग करने के लिए आईआईएम स्टार्टअप योजना में लोकल उद्यमियों को प्राथमिकता देंगे।