बरेली: नए भवन निर्माण को लेकर क्राइम ब्रांच ने मांगी रिपोर्ट

बरेली: नए भवन निर्माण को लेकर क्राइम ब्रांच ने मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परीक्षा भवन निर्माण के अलावा अन्य निर्माण की गड़बड़ियों के बारे में तो क्राइम ब्रांच को पता चल गया लेकिन परीक्षा भवन के बराबर में बने भवन के बारे में अभी तक कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। क्राइम ब्रांच कई बार कॉलेज को …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परीक्षा भवन निर्माण के अलावा अन्य निर्माण की गड़बड़ियों के बारे में तो क्राइम ब्रांच को पता चल गया लेकिन परीक्षा भवन के बराबर में बने भवन के बारे में अभी तक कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। क्राइम ब्रांच कई बार कॉलेज को इस संबंध में पत्र लिख चुकी है। एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा गया है। दूसरी तरफ प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन की जमानत अर्जी पर जिला जज की अदालत में सुनवाई 20 मार्च को होगी।

परीक्षा भवन के बराबर में एक भवन बनवाया गया है। इसे परीक्षा भवन के बाद बनवाया गया। इसे बिना टेंडर के ही बनाया गया है। इसे किस तरह से बनाया गया है, इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने बरेली कॉलेज के प्राचार्य को फरवरी माह में पत्र लिखा था। प्राचार्य की तरफ से जवाब दिया गया कि कर्मचारी बीमारी की वजह से छुट्टी पर हैं और उनके आने के बाद दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। एक बार फिर से रिमांइडर भेजा गया है। जिन कर्मचारी को छुट्टी पर बताया जा रहा है वे अक्सर महाविद्यालय में नजर आ जाते हैं।

क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि मेंटीनेंस अकाउंट में 8700 रुपये की धनराशि कैश इन हैंड दर्शायी गई जबकि 500 से अधिक कैश इन हैंड रखना वर्जित है। इसके अलावा भी कई गड़बडि़यों के बारे में क्राइम ब्रांच और पीडब्ल्यूडी की ज्वाइंट जांच में सामने आयी थीं। क्राइम ब्रांच का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है। मुखबिर लगे हुए हैं। जैसे ही सूचना मिलेगी तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रबंध समिति के सचिव को बुधवार को बरेली कॉलेज के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे।

तीन साल बाद भी नई समिति का गठन नहीं
बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव वर्ष 2015 में हुआ था। इसका तीन साल के लिए चयन हुआ था। इसमें 14 सदस्य नामित हैं। बरेली कॉलेज में बोर्ड ऑफ कंट्रोल के अध्यक्ष मंडलायुक्त हैं और प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं। तीन साल बाद दोबारा समिति का चुनाव नहीं किया गया। तत्कालीन कमिश्नर ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पदेन सचिव भी नियुक्त किया था।

लेकिन उसके बाद समिति के अन्य सदस्य कोर्ट चले गए थे। कोर्ट से इस मामले में स्टे हो गया था। उसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। अब एक बार फिर से क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बरेली कॉलेज के एक वरिष्ठ शिक्षक ने बताया कि कई वर्ष पहले एक पूर्व डीएम अध्यक्ष होने के नाते बरेली कॉलेज के दफ्तर में बैठते थे। उनके रहने से कॉलेज की व्यवस्था में काफी सुधार आ गया था।

कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की
क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए बरेली कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन की जमानत अर्जी निचली अदालत द्वारा मंगलवार को खारिज कर दी गई थी। बुधवार को उनके अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी पेश की। अदालत में पुलिस रिपोर्ट तलब करते हुए सुनवाई को 20 मार्च की तिथि नियत की है।

ताजा समाचार