बरेली: खत्म हुआ इंतजार, एक अप्रैल से तैराकी का मजा लेने को रहें तैयार

समीर बिसारिया, बरेली। तैराकी का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल के दौरान पिछले साल मार्च में बंद हुए खेल स्टेडियम में एक अप्रैल से फिर से स्विमिंग पूल शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि खेल स्टेडियम के दोनों स्विमिंग पूल में …
समीर बिसारिया, बरेली। तैराकी का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल के दौरान पिछले साल मार्च में बंद हुए खेल स्टेडियम में एक अप्रैल से फिर से स्विमिंग पूल शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि खेल स्टेडियम के दोनों स्विमिंग पूल में से छोटे पूल की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। इसमें टाइल्स लगने का काम भी जल्द ही पूरा कराने की कोशिश की जा रही है। एक अप्रैल से छोटे स्विमिंग पूल को शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण भी कराए जाएंगे। पिछले वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद दोनों स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया था। गर्मी आते ही स्टेडियम के अधिकारी स्विमिंग पूल शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं।
बता दें कि यहां बड़ी संख्या में बच्चे स्विमिंग सीखने के लिए आते हैं। समय-समय पर यहां तैराकी की प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं। तैराकी सीखने वाले बच्चों को पहले की तरह ही पुराने रेट पर स्विमिंग सिखाई जाएगी। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि तरुण ताल में कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुए बच्चों को स्विमिंग कराई जाएगी।
घर-घर स्विमिंग का मजा लेने को पोर्टेबल स्विमिंग पूल का सजा बाजार
गर्मी का मौसम आते ही घर-घर पोर्टेबल स्विमिंग पूल की मांग बढ़ती जा रही है। कार्टून छपे गोल, स्लीपर व चौकोर आकार के पूल बच्चों और बड़ों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। लोगों में कोरोना का डर अभी भी स्विमिंग के लिए स्टेडियम या किसी अन्य जगह जाने से रोक रहा है। ऐसे में पोर्टेबल स्विमिंग पूल लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पीलीभीत रोड पर हरदोई, सीतापुर और बिहार से आए दुकानदारों ने विश्वविद्यालय के गेट से लेकर डोहरा रोड तक छोटे-बड़े हर तरह के पोर्टेबल पूल की दुकानें लगनी शुरू कर दी हैं। इन दुकानों पर 10, 8, 6, 5 व 2 फिट के रबड़ स्विमिंग पूल बेचे जा रहे हैं। इनकी कीमत भी आम आदमी के बजट को बचाकर रखने वाली बताई जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि वह लोग पूल दिल्ली व राजस्थान से लाकर यहां बेचते हैं, जिसकी वजह से कीमतों में अंतर है। अच्छी रबड़ के बने यह पोर्टेबल पूल जल्द खराब नहीं होते और इसलिए लोगों को पसंद भी आ रहे हैं। कोरोना के लिहाज और छोटे बच्चों को घर में ही स्विमिंग पूल उपलब्ध कराने का यह एक बेहतरीन विकल्प लोगों के सामने है।
पूल साइज – कीमत
10 फिट – 3000 से 3500 रुपये
8 फिट – 2000 से 2500 रुपये
6 फिट – 1500 से 2000 रुपये
5 फिट – 1500 रुपये
3 फिट – 800 से 1000 रुपये
2 फिट – 500 से 700 रुपये