रुद्रपुर: अब जंगलों में हाथियों को मिलेगा मनपसंद भोजन

रुद्रपुर: अब जंगलों में हाथियों को मिलेगा मनपसंद भोजन

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में हाथियों की समस्या से निबटने के लिए तराई केंद्रीय वन विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है। इसमें प्रभावित क्षेत्र में जंगल से सटे हुए खेतों के किनारे चल्ता सेब व बांस आदि जैसे हाथी की पसंदीदा वनस्पतियां बोई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त नींबू और करौंदा के पौधे भी …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में हाथियों की समस्या से निबटने के लिए तराई केंद्रीय वन विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है। इसमें प्रभावित क्षेत्र में जंगल से सटे हुए खेतों के किनारे चल्ता सेब व बांस आदि जैसे हाथी की पसंदीदा वनस्पतियां बोई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त नींबू और करौंदा के पौधे भी लगाए जाएंगे। वन विभाग का मानना है कि ऐसा करने से हाथी जंगल में ही अपना पेट भर सकेंगे और आबादी क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर विभाग जंगल में जगह-जगह हाइमास्ट लाइट भी लगाएगा।

जिले में कई बार हाथियों का दल गांवों का शहरी क्षेत्रों में घुसकर फसल और मकानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तराई केंद्रीय वन विभाग जंगलों से लगे हुए गांवों में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए अब नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत हाथियों के पसंदीदा पौधे व वनस्पति जंगली क्षेत्रों में वृहद् पैमाने पर बोई जाएंगी। साथ ही जंगलों से लगे हुए खेतों की मेड़ में नींबू और करौंदा के पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग ने इसके लिए रामपुर राजमार्ग का चयन कार्य हुए इसके दोनों ओर पौधारोपण किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां सड़क पार करने के साथ ही जंगल की रेंज बदल जाति है और हाथियों का रास्ता देने के लिए वन विभाग की टीमों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। यही नहीं आगामी गर्मियों के मद्देनजर वन विभाग जंगली क्षेत्रों के पानी के कुंड भी भर रहा है, जिससे हाथियों को पानी की तलाश में लंबे सफर न तय करने पड़े और भिन्न जंगल रेंज पार करते हुए वह आबादी क्षेत्रों की तरफ न आयें।

बता दें कि, साल 2019 में रामपुर की ओर से भोजन की तलाश में आये दो हाथियों ने जिले में काफी उत्पात मचाया था। रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में इन हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली थी। बाद में इन्हें नेपाल के जंगलों की ओर खदेड़ने में वन विभाग की कई टीमों को एक सप्ताह से अधिक का समय लगा था।

——————————————-

तराई केंद्रीय वन प्रभाग हाथियों द्वारा जंगल में वनस्पति रोपित कर रहा है, जिससे उन्हें मानव रहने योग्य क्षेत्रों में पार करने से रोका जा सके। हम भोजन की तलाश में मानव आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथियों को रोकने के लिए जंगलों में ही पौधे बो रहे हैं। जिन क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आबादी है, उन्हें चिन्हित कर वन विभाग रुद्रपुर वहां विविध प्रजाति के पौधे लगा रहा है। वन विभाग उन क्षेत्रों में तालाबों व जल कुंडों को भी भर रहा है, जहां हाथियों की आवाजाही अधिक है।

डॉ. अभिलाषा सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, तराई केंद्रीय प्रभाग