बरेली: रोस्टर से दर्ज होगी स्थानांतरित होकर बरेली पहुंचे शिक्षकों की उपस्थिति

अमृत विचार, बरेली। गैर जिलों स्थानातरित होकर बरेली आए 607 शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अब हर दिन तुलाशेरपुर के प्राथमिक विद्यालय में जाना पड़ रहा है। इन शिक्षकों को यहां 10 फरवरी तक जाना होगा। इसके बाद इनके लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान …
अमृत विचार, बरेली। गैर जिलों स्थानातरित होकर बरेली आए 607 शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अब हर दिन तुलाशेरपुर के प्राथमिक विद्यालय में जाना पड़ रहा है। इन शिक्षकों को यहां 10 फरवरी तक जाना होगा। इसके बाद इनके लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान बीएसए कार्यालय जैसा हंगामा दोबारा न हो जाए इसके लिए बीएसए ने महिला और पुरूषों के लिए रोस्टर जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी रोस्टर के अनुसार महिला और पुरुष शिक्षकों के लिए तीन-तीन शिफ्टों में बुलाया गया है। जिनका समय भी बिल्कुल अलग रखा गया है। जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या दोबारा न खड़ी हो सके।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इन सभी शिक्षकों 10, 11 और 12 फरवरी को स्कूल आवंटन के लिए काउंसिलिंग कराई जाएगी। यह काउंसिलिंग फरीदपुर डायट में होगी। वहां पर सभी शिक्षकों को ऑनलाइन ही स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।
इस तरह बनाया गया है रोस्टर
महिलाओं के लिए रोस्टर —
रोल नंबर समय
1 से 146 तक सुबह 9 से 11 बजे तक
147 से 293 तक सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक
294 से अंतिम तक दोपहर 01 से 03 बजे तक
पुरुषों के लिए रोस्टर —
रोल नंबर समय
01 से 54 तक सुबह 9 से 11 बजे तक
55 से 109 तक सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
110 से अंतिम तक दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक