बरेली: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, जानिए कितने स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका

बरेली। शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा सत्र शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ टीकाकरण शाम पांच बजे तक चलेगा। वैक्सीनेशन संबंधित सभी तैयारियां गुरुवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। 25 केंद्रों पर 49 सौ स्वास्थ्यकर्मियों को लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की निर्धारित डोज केंद्रों पर गुरुवार शाम …
बरेली। शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरा सत्र शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ टीकाकरण शाम पांच बजे तक चलेगा। वैक्सीनेशन संबंधित सभी तैयारियां गुरुवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। 25 केंद्रों पर 49 सौ स्वास्थ्यकर्मियों को लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की निर्धारित डोज केंद्रों पर गुरुवार शाम तक पहुंच गई थी।
सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग ने सभी पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों से समय से पहुंचकर टीका लगवाने की अपील की है। सीएमओ ने बताया कि एक बॉयल से दस टीके लगने हैं। बॉयल खुलने के बाद सिर्फ चार घंटे तक ही उपयोग लायक रहती है। टीके का शरीर पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 15 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों में बने केंद्रों पर 49 सौ स्वास्थ्यकर्मी प्रतिरक्षित होंगे। 16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। उनको 15 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। कोरोना का टीका लगने के बाद अगर थकान महसूस हो, कंपकंपी या बुखार, सिर दर्द, मतली, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द की समस्या आ रही हो तो इसका मतलब यह है कि टीका असर कर रहा है।
बता दें, बरेली में 16 जनवरी को 64.5 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ था। इस बार शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।टीकाकरण के लिए एडी हेल्थ कार्यालय परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों को फिर से प्रशिक्षण दिया गया है।