बरेली: स्टेडियम परिसर में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का ‘मिनी स्टेडियम’

बरेली, अमृत विचार। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड से डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में एक और मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। 3279 वर्ग मीटर एरिया में इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है। इसकी तकनीकी बिड भी हो चुकी है। हालांकि अभी कंपनी तय नहीं हुई है। दिल्ली व चेन्नई …
बरेली, अमृत विचार। बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड से डोरी लाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में एक और मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। 3279 वर्ग मीटर एरिया में इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है। इसकी तकनीकी बिड भी हो चुकी है। हालांकि अभी कंपनी तय नहीं हुई है।
दिल्ली व चेन्नई में एक कंपनी को स्टेडियम बनाने की जिम्मेदारी दी जानी है। जो मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यहां इंडोर के इंटरनेशनल खेल भी कराए जा सकेंगे। इसका फायदा उन खिलाड़ियों को मिलेगा जो दिल्ली जैसे महंगे शहर में रहकर अपनी प्रतिभा निखारने के लिए घर परिवार से दूर रहकर प्रशिक्षण लेते हैं।
हैंडबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, जूडो, रेसलिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों के लिए यह काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों को देख रही पीएमसी के अधिकारी ने बताया कि इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। हालांकि, बजट की धनराशि अभी फाइनल नहीं है। अधिकारी के अनुसार, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जगह फाइनल कर दी है।
मॉडल टाउन स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के पीछे अधिकारियों के कई तर्क हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि वर्तमान स्टेडियम में इंटरनेशनल गतिविधियां संचालित नहीं हो पा रहीं। बरेली के युवाओं में इंटरनेशनल स्तर पर खेलने की ललक भी है। उनकी आकांक्षाओं को देखते हुए स्मार्ट सिटी से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है।
ऐसा होगा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का ढांचा
ग्राउंड फ्लोर में वीआईपी इंट्री लॉबी 34 वर्ग मीटर और स्पोर्ट्स हाल करीब 1350 वर्गमीटर एरिया में बनेगा। चेंजिंग रूम, टॉयलेट्स, उपकरण स्टोर कक्ष, सर्कुलेशन और प्रथम फ्लोर में हाल, मेडिकल रूम, टॉयलेट्स, स्टोर, इलेक्ट्रिकल सर्विस, सर्कुलेशन कुल 269 वर्ग मीटर एरिया में बनेंगे। चारों ओर 1025 वर्गमीटर में सरफेस पार्किंग एरिया बनेगा। 394 वर्ग मीटर में बहुउद्देशीय पब्लिक हाल बनेगा। इसके अलावा कैफेटेरिया, 400 वर्ग मीटर में आउटडोर सीटिंग, गेट हाउस, 510 वर्ग मीटर में पाथ-वे, 200 वर्ग मीटर में सड़क और 700 वर्ग मीटर में ग्रीन एरिया बनेगा। स्टेडियम का पूरा ढांचा 3279 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा।
कार्यदायी संस्था के लिए महत्वपूर्ण शर्त
मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य उसी कंपनी को दिया जाएगा जो बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड की शर्तों को पूरा करेगी। इसकी निविदा 227 पन्नों की निकाली गई है। इसमें महत्वपूर्ण शर्त कार्यदायी संस्था के लिए उसके स्टाफ की डिटेल देनी है। निविदा में यह शर्त रखी गई है कि सात साल का अनुभव रखने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर, पांच साल के अनुभव वाले दो साइट इंजीनियर, तीन साल के अनुभव वाले साइट सुपरवाइजर और तीन वर्ष के अनुभव वाले को ही क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर बनाया जाएगा।