बरेली: साल भर जमकर हुई ड्रग्स और शराब की तस्करी
अमृत विचार, बरेली। अपना शहर नशे का बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां चरस, स्मैक, गांजा समेत सभी तरह की नशे की तस्करी होती है। देसी हो या अंग्रेजी शराब, उसकी भी जमकर तस्करी होती है। वर्ष 2020 में पुलिस के द्वारा नशा तस्करों पर की गई कार्रवाई से भी यही पता चलता है। एक …
अमृत विचार, बरेली। अपना शहर नशे का बड़ा अड्डा बन चुका है। यहां चरस, स्मैक, गांजा समेत सभी तरह की नशे की तस्करी होती है। देसी हो या अंग्रेजी शराब, उसकी भी जमकर तस्करी होती है। वर्ष 2020 में पुलिस के द्वारा नशा तस्करों पर की गई कार्रवाई से भी यही पता चलता है। एक वर्ष में पुलिस ने 15 दिसंबर तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 449 और आबकारी अधिनियम के तहत 2390 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट के तहत 397 अभियोग दर्ज किए गए। इन मामलों में पकड़े गए 449 अभियुक्तों के पास से 52 किलो अफीम, 42 किलो चरस, 45 किलो गांजा, 4 किलो भांग, 400 ग्राम हेरोइन, 7 किलो स्मैक, 370 किलो डोडा और 120 ग्राम अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई।
इसी तरह से आबकारी अधिनियम 2215 अभियोग दर्ज किए गए। इसके तहत पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 55 हजार 564 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान 136 अवैध शराब की भटि्ठयों से 3157 लीटर शराब खाम और 9045 लीटर लाहन नष्ट किया।
जुआरियों पर भी एक्शन
पुलिस ने सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ भी कार्रवाई की लेकिन इस पर रोक नहीं लगा सकी। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 557 अभियोगों में 1650 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 22 लाख से अधिक रुपये भी बरामद किए।