बरेली: नकली शराब फैक्ट्री चलाने वाले तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

अमृत विचार, बरेली। नकली शराब फैक्ट्री खोलकर दुकानों से शराब तस्करी करने के आरोपी तीनों तस्करों पर जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के महत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तस्करों ने नकली शराब बेचकर मोटी रकम कमा ली है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के …
अमृत विचार, बरेली। नकली शराब फैक्ट्री खोलकर दुकानों से शराब तस्करी करने के आरोपी तीनों तस्करों पर जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के महत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तस्करों ने नकली शराब बेचकर मोटी रकम कमा ली है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के बाद उनकी संपत्ति भी जब्त करेगी।
किला पुलिस ने सोमवार को नकली शराब फैक्ट्री चलाने वाले बिथरी के जगतपाल, नवादिया झादा के अभिषेक पटेल उर्फ अंकित और सैनिक कॉलोनी गली नंबर आठ के रहने वाले मनोज कुमार गंगवार गिरफ्तार किया था। गिरोह का सरगना जगतपाल को पहले भी आबकारी टीम नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जेल से लौटने के बाद आरोपी ने सनराइज कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर नकली शराब बनाने का काम शुरू कर दिया। नकली शराब बेचकर तीनों लोगों ने काफी संपत्ति अर्जित कर ली है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी और उनकी संपत्ति को भी जब्त करेगी।
शराब तस्करों ने नकली शराब बेचकर मोटी रकम कमा ली है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को पुलिस अपने कब्जे में लेकर सील कराएगी।
– रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी