बरेली: बिना मानचित्र पास कराये बनाए गए दो बरात घर सील

अमृत विचार, बरेली। बीडीए ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बिना मानचित्र पास कराए बनाए गये दो बरात घर समेत चार अवैध निर्माण को शुक्रवार को सील कर दिया है। बीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिशासी अभियंता राजीव दीक्षित की टीम …
अमृत विचार, बरेली। बीडीए ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बिना मानचित्र पास कराए बनाए गये दो बरात घर समेत चार अवैध निर्माण को शुक्रवार को सील कर दिया है। बीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
अधिशासी अभियंता राजीव दीक्षित की टीम ने मधुर अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल द्वारा सैदपुर हाकिंस मिनी बाईपास के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराये करीब चार हजार वर्ग मीटर में कालोनी के विकास के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। यहां सड़क निर्माण के लिए मिट्टी, पत्थर डालने का कार्य किया जा रहा था।
वहीं, महेन्द्र सिंह प्रधान द्वारा बीडीए से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये डोहरा रोड स्थित मैरिज फेयर लॉन के नाम से बरात घर संचालित किया जा रहा था। इसी रोड पर संदीप झावर द्वारा रुद्राक्ष अपार्टमेंट के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लावण्या रिसोर्ट के नाम से बारात घर संचालित किया जा रहा था। काफी दिनों पहले बीडीए ने बरात घर संचालकों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा था लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके कारण दोनों बरात घर सील कर दिए गए।
वहीं, मनोज जायसवाल ने माडल टाउन रेजीडेन्सी वेलफेयर सोसाइटी गेट के सामने स्टेडियम रोड स्थित आवासीय स्वीकृत शमन मानचित्र के मानक के खिलाफ भवन में व्यावसायिक गतिविधियों के रूप में संचालित 21 डाउन-टाउन बार के रूप में उपयोग किया जाते हुए पाया गया। बीडीए की टीम ने इन सभी जगहों के निर्माणों को उत्तर प्रदेश नगर नियेाजन एवं विकास अधिनियम तथा भवन उपविधियों के प्रावधानों के तहत सील कर दिया।