अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

अमृत विचार, मौलेखाल। विकास खंड सल्ट के नौकुचिया रणथंबल मोटर मार्ग पर एक वैगनआर कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक गंभीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया गया है। रणथंबल गांव निवासी सुरेंद्र राम (55) पुत्र भगत …
अमृत विचार, मौलेखाल। विकास खंड सल्ट के नौकुचिया रणथंबल मोटर मार्ग पर एक वैगनआर कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक गंभीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया गया है।
रणथंबल गांव निवासी सुरेंद्र राम (55) पुत्र भगत राम दिल्ली में नौकरी करता है। सोमवार को वह किसी काम से मौलेखाल आया हुआ था। शाम को वापसी के दौरान उसने रामनगर- डोटियाल मोटर मार्ग पर स्थित नौकुचिया से तीन अन्य लोगों को अपनी कार में लिफ्ट दी। कार इस मार्ग पर थोड़ा आगे बड़ी ही थी कि अचानक सुरेंद्र राम वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार स्वामी सुरेंद्र समेत आलम सिंह (68) पुत्र तेग सिंह, निवासी ग्राम रणथंबल और पार्वती देवी (24) पत्नी महेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
अभी तो हाथों की नहीं उतरी थी मेंहदी
पार्वती के हाथों की अभी मेंहदी तक नहीं उतरी थी। पार्वती का विवाह करीब एक माह पहले महेश के साथ हुआ था। सोमवार को वह पार्वती को उसके मायके छोडऩे जा रहा था। रास्ते में कोई वाहन न मिल पाने के कारण उसने सुरेंद्र से मदद ले ली। लेकिन शायद उसे पता नहीं कि सुरेंद्र की कार में यह उसका अपनी पत्नी के साथ अंतिम सफर होगा। हादसे के बाद अस्पताल में महेश का रो-रोकर बुरा हाल है।