छतरपुर: वाहन के कुंए में गिरने से छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

छतरपुर, (मप्र)। छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर दीवान जी का पुरवा गांव के पास एक वाहन के कुंए में गिर जाने से वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गयी। महाराजपुर पुलिस थाने के प्रभारी जेड. वाय. खान ने बुधवार को बताया कि कल रात एक वाहन कुंए में गिर गया जिससे …
छतरपुर, (मप्र)। छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर दीवान जी का पुरवा गांव के पास एक वाहन के कुंए में गिर जाने से वाहन सवार छह लोगों की मौत हो गयी। महाराजपुर पुलिस थाने के प्रभारी जेड. वाय. खान ने बुधवार को बताया कि कल रात एक वाहन कुंए में गिर गया जिससे वाहन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन लोगों को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि कुंए में कोई घेराबंदी नहीं थी और इसलिए चालक कुंए को देख नहीं पाया और वाहन उसमें गिर गया।
खान ने बताया कि वाहन सवार लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त छत्रपाल सिंह (40), राजु कुशवाहा (37), रामरतन अहिरवार (37), धनश्याम अहिरवार (55), कुलदीप अहिरवार (22) और रामसहाय अहिरवार (50) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे के शिकार छह लोगों के परिजनो को दो-दो लाख
उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला प्रशासन ने सीमावर्ती मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार रात हुई एक कार दुर्घटना में मारे गये छह लोगों के परिवारों को दो दो लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चरखारी क्षेत्र के स्वासा माफ गांव से दलित बलखंडी अहिरवार के पुत्र मनोज की बारात कल छतरपुर जिले के महराजपुर थाना क्षेत्र में दीवान जी का पुरवा नामक गांव गई थी। देर रात बारात में शामिल एक कार अंधेरे में एक कुएं में गिर गई जिससे उसमें सवार छह बराती पानी मे डूब गये। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस घटना में मौत का शिकार बने छह लोगों के परिवारों के साथ संवेदना प्रदर्शित करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो दो लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
शिवराज ने छतरपुर जिला हादसे पर दुख व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में एक वाहन के कुए में गिरने के कारण छह लोगों की मृत्यु की घटना पर दुख व्यक्त किया है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उत्तरप्रदेश के महोबा जिला निवासी छह नागरिकों की छतरपुर जिले में हुए हादसे में मृत्यु का समाचार मिला है। यह दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।