मुरादाबाद : होली के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी मुरादाबाद और विभिन्न स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी

मुरादाबाद : होली के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन होली से पहले 10 मार्च के आसपास रेलवे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ाएगा। माना जा रहा है कि रेल मुख्यालय स्तर से सभी मंडलों से आने वाले प्रस्तावों को देखते हुए दिल्ली, आनंद विहार और उत्तर रेलवे के अन्य मंडलों से स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। संभावना है कि दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी मंडल में मुरादाबाद और विभिन्न स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी। जिससे मुरादाबाद के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार होली पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। आधा दर्जन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने का रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। सुविधा को देखते हुए सभी ट्रेनें लंबी दूरी की चलाई जा रही है। एक दो दिन में स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी मिल जाएगी। 10-11 मार्च से विशेष ट्रेनें चलने लगेंगी।

10 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
रेल प्रशासन ने दिल्ली-पदमावत और अयोध्या कैंट समेत 10 ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त कोच लगाएगा। सभी ट्रेनों में एक-एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है। ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए अलग अलग दिनों तक अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस (14717-18) में 3 से 31 मार्च तक एक थर्ड एसी कोच, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14887-88) में एक मार्च से स्थाई रुप से एक स्लीपर कोच, ऋषिकेश गंगानगर (14815-16) में 2 मार्च से स्लीपर कोच स्थाई, मां बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली (14207-08) में एक से 3 मार्च तक अस्थाई एक स्लीपर कोच और अयोध्या कैंट से दिल्ली (14205-06) में एक स्लीपर कोच 3 से 5 मार्च तक लगेगा।

ये भी पढे़ं : Moradabad : मुस्कराइए, आप स्कूल में हैं...के पोस्टर से दे रहे सकारात्मक संदेश