Kanpur News : फर्जी मुकदमों से संबंधित मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन

पुलिस कमिश्नर से मिलकर सांसद अशोक कुमार रावत ने दिया शिकायती पत्र
Kanpur, Amrit Vichar : शहर में जमीनों पर अवैध कब्जे और गलत कामों का विरोध करने या शिकायत करने वालों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में झूठी एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाने का सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से आरोप लगाया था। जिसके बाद मंगलवार को अफसर ने मामले की गंभीरता से जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी है।
सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिस कमिश्नर से 26 फरवरी को मिलकर शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि कुछ संगठित अपराधी गिरोह और इनके संरक्षण दाता सफेदपोश माफिया अपने विरोधियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का एक उद्योग चल रहे हैं। शहर में सक्रिय माफिया गिरोह जमीनों पर अवैध कब्जा करने और अपनी आपराधिक गतिविधियों के विरोध में खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और अन्य गंभीर धाराओं के झूठे मुकदमे दर्ज कराकर निर्दोष व्यक्तियों को ब्लैकमेल करते हैं।
इसके तहत पीड़ितों को या तो अपराधी घोषित कर दिया जाता है या फिर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर उनसे भारी धनराशि वसूली जाती है। इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच टीम एसआईटी गठित के लिए कहा। जो विगत 7-8 वर्षों में दर्ज हुए ऐसे मुकदमों की विस्तृत जांच कर सके। सांसद ने कहा कि फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वाले पेशेवर वादियों और उनके पीछे सक्रिय माफियाओं को बेनकाब कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजा जा सके। इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसआईटी गठित की। जिसमें एसआईटी अध्यक्ष डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, सदस्य एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा, सदस्य एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, सदस्य एसीडीसी साउथ महेश कुमार को शामिल किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील : पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि शहरवासियों से अपील है, कि अब तक जिन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और रंगदारी समेत अन्य झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वह सभी लोग अपने मामलों की शिकायत एसआईटी के सामने पेश होकर कर सकते हैं। उनके मुकदमों की समीक्षा की जाएगी। इससे कि साफ हो सके कि उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें- Kanpur News : ड्यूटी की मजबूरी के चलते महाकुंभ नहीं पहुंच पाए कर्मियों की हसरत पूरी