सुलतानपुर में रफ्तार का कहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा-भांजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर, अमृत विचर। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत हो गई। घटना तब हुई जब अवधेश यादव (35) निवासी बभनईया पट्टी, भियांव, अम्बेडकर नगर अपने मामा रामधारी यादव (57) निवासी भियांव, अम्बेडकर नगर को इलाज के लिए बाइक से शाहगंज, जौनपुर ले जा रहे थे। 

अखंडनगर के पास रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामधारी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अवधेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया। 

लेकिन शाहगंज के पास उपचार के लिए ले जाते समय अवधेश ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही अखण्ड नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार