कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...

कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में साइबर पुलिस ने चकेरी के श्याम नगर से दो एटीएम हैकरों को गिरफ्तार कर लिया। शातिर एटीएम में स्टील की प्लेट फंसाकर रुपये निकाल लेते थे। पुलिस पूछताछ में हैकरों ने अपने नाम नर्वल के पनौरी गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ पंकज यादव और महाराजपुर के हाथीपुर मोड़ निवासी असरजीत बताया। जिनके पास से दो मोबाइल, 38 डेबिक/क्रेडिट कार्ड, 8 एटीएम स्टील प्लेट, चार पासबुक, एक चैकबुक, दो आधार कार्ड व एक कार बरामद हुई।

कार में बैठकर करते रेकी

पुलिस पूछताछ में एटीएम हैकरों ने बताया कि उन लोगों ने नौबस्ता, चकेरी, काकादेव्र कल्याणपुर के साथ ही फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ में एटीएम मशीन में स्टील की प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देते थे। शातिरों ने बताया कि वह लोग कार में बैठ कर एटीएम मशीन की रैकी करते थे। 

मशीन में पैसा फंस जाता

इसके बाद एटीएम से कुछ दूर पर कार खड़ी कर देते। फिर कोई एटीएम से पैसा निकालने आता था, तो पैस तो निकलता था, लेकिन एटीएम में लगी स्टील की प्लेट में फंस जाता था। जिससे युवक को लगता था कि मेरी पैसा मशीन में कोई खराबी आने के कारण फंस गया और कुछ समय बाद खाते में आ जाएगा। इसके बाद हैकर पैसा निकाल लेते थे।

एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक ने साइबर सेल में की थी शिकायत

एसबीआई बैंक को जानकारी हुई तो शाखा प्रबंधक ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर एक कार दिखाई दी। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच की, तब घटना की बात सामने आई। एटीएम हैकर चकेरी के श्याम नगर में नई घटना को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले ही साइबर पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: मेला स्पेशल-रिंग रेल थमीं, दौड़ीं नियमित ट्रेनें, महाकुंभ से बचे श्रद्धालुओं का वापस पहुंचने का सिलसिला जारी...