बिजनौर पहुंचीं बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड, एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट का किया शुभारंभ

बिजनौर। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर पहुंच गई है। यहां पहुंचने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकुमारी का स्वागत किया है। बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी जनपद में अपनी नई यूनिट लगा रही है। इसका उद्घाटन बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। कार्यक्रम में बेल्जियम की राजकुमारी के साथ 70 विदेशी मेहमान भी आए हैं। राजकुमारी एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा- इसके जरिए क्षेत्रीय कृषि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मंच पर बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड के साथ मंत्री सुरेश खन्ना नजर आ रहे हैं। वहीं बिजनौर के गांव महमूदपुर में पोटेटो फ्लेक्स बनाने की यूनिट लगाई गई है।
बिजनौर के गंज चांदपुर रोड पर महमूदपुर के पास स्थित एग्रिस्टो मासा कंपनी फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज के परिसर में दूसरी यूनिट लगाने जा रही है। जिसका आज रविवार को भूमि पूजन हुआ। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ''बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर स्थित एग्रिस्टो मासा इकाई वर्तमान में आलू के लच्छों का उत्पादन करती है। नई फ्रोजन पोटैटो फ्राइज इकाई की स्थापना होने से उद्यम में 750 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा और लगभग ढाई हजार किसानों को इससे लाभ मिलेगा।'' एग्रिस्टो के अंतरराष्ट्रीय विस्तार निदेशक क्रिस्टोफ वैलेयस ने इस बात पर जोर दिया कि बिजनौर संयंत्र दूरदर्शी दृष्टिकोण और तकनीकी विशेषज्ञता का बेहतर संयोजन है।
फ्लैंडर्स (बेल्जियम का डच भाषी क्षेत्र) के मंत्री मैथियास डिपेंडेले ने कहा, ''यह संयंत्र भारत और बेल्जियम के फ्लैंडर्स क्षेत्र के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। यह भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए बेल्जियम की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
बिजनौर में स्थित एग्रो माशा कम्पनी के विस्तारित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सेमीकंडक्टर, हाइड्रोजन जैसे आधुनिक उद्योग प्रदेश में स्थापित करने पर गम्भीर प्रयास कर रही है। आज प्रदेश की इकानामी 33 लाख 77 हजार की हो चुकी है जनपद बिजनौर में भी 11 हजार 700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है जो लगातार बढ़ने की और अग्रसर है । उत्तर प्रदेश सरकार अपने लक्ष्य एक मिलियन डॉलर की इकानामी की और तेजी से बढ़ रही है।
वेव ग्रुप के चेयरमैन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए हम नए निवेश के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही हमारा एक प्लांट काम कर रहा है अब हम नए निवेश के साथ किसानों की आमदनी को दोगुना करने के साथ—साथ समृद्ध और सशक्त बना सकते हैं। श्री चड्ढा ने एग्रीस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड के नए संयंत्र के भूमि पूजन समारोह में उक्त बातें कही। इस अवसर पर बेल्जियम साम्राज्य की महारानी राजकुमारी एस्ट्रिड, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, मिनिस्टर योरोपियन अफेयर्स व डेवलपमेंट कारपोरेशन मेक्सिम प्रेवोट सहित बेल्जियम और भारत के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ये भी पढे़ं : Bijnor News: दो मार्च को बिजनौर पहुंचेंगीं बेल्जियम की राजकुमारी, अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा