IND vs NZ : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रनों का टारगेट, श्रेयस अय्यर-हार्दिक पंड्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी

दुबई। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है। मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का टारगेट दिया है। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी हैं। लेकिन, इस मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का पता चलेगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।
मैट हेनरी (पांच विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 249 के स्कोर पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में शुभमन गिल (दो) का विकेट गवां दिया। उन्हें मैट हेनरी ने पगबाधा आउट किया। छठें ओवर में काइल जेमीसन ने कप्तान रोहित शर्मा (15) को विल यंग के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने विराट कोहली (11) को फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।
30 के स्कोर पर तीन विकेट गवां चुकी भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। 30वें ओवर में रचिन रविंद्र ने अक्षर पटेल को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलाई। अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रनों की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को 37वें ओवर में विलियम ओरूर्क ने आउट किया। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (79) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 40वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने के एल राहुल (23) को अपना शिकार बनाया।
46वें ओवर में मैट हेनरी ने रवींद्र जाडेजा (16) को आउट न्यूजीलैंड को सातवीं सफलता दिलाई। मैट हेनरी ने 50वें ओवर में हार्दिक पंड्या को आउट किया। हार्दिक पंड्या ने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (45) रनों की शानदार पारी खेली। मोहम्मद शमी (पांच) मैट हेनरी का पांचवां शिकार बने। न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारत निर्धारित 50 ओवरों नौ विकेट पर 249 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच विकेट लिये। काइल जेमीसन, विलियम ओरूर्क, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है। भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उतारा है।
Your #TeamIndia to face New Zealand 💪
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JidmjdEU28
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के।