Trade War: इन वजहों से गिरा शेयर बाजार... कानपुर में विशेषज्ञों ने निवेशकों को दी यह सलाह

Trade War: इन वजहों से गिरा शेयर बाजार... कानपुर में विशेषज्ञों ने निवेशकों को दी यह सलाह

कानपुर, अमृत विचार। वैश्विक बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव और अमेरिका में संभावित मंदी की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बुरी तरह लड़खड़ा गया। इस गिरावट के असर से शहर के निवेशक भी अछूते नहीं रहे। उनके शेयर और म्यूच्यूअल फंड के पोर्टफोलियो में एक दिन में करीब 15 सौ करोड़ रुपये की गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जो 4 मार्च से प्रभावी होगी। इसके अलावा, उन्होंने चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है। शेयर बाजार में आई गिरावट का असर शहर के निवेशकों पर भी पड़ा। शहर में करीब लाखों सक्रिय निवेशक हैं, जिनमें से एक बड़ा वर्ग खुदरा निवेशकों का है। इस गिरावट से शहर के निवेशकों के लगभग 15 सौ करोड़ रुपये डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। विशेष रूप से वे निवेशक जो स्मॉल-कैप और मिड-कैप में अधिक निवेश किए हुए थे, उन्हें सबसे अधिक झटका लगा है।

लगातार पांचवें महीने गिरा निफ्टी 

फरवरी में अब तक निफ्टी 5 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इस गिरावट के साथ ही निफ्टी 29 सालों में पहली बार लगातार 5वें महीने गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस तेज गिरावट से निवेशकों में चिंता का माहौल बन गया है।

गिरावट के प्रमुख कारण

-    टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती 
-     अमेरिकी मंदी की आशंका
-     एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली 
-     मुनाफावसूली का दबाव 

क्या करें निवेशक

शेयर बाजार के लड़खड़ाते रुख को देखते हुए विशेषज्ञ व केश्री ब्रोकिंग के को-फाउंडर राजीव सिंह ने कहा कि अस्थिरता बाजार का स्वभाव है। जो निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि अच्छे गुणवत्ता वाले शेयरों में खरीदारी करने का यह सही समय हो सकता है। यह गिरावट दीर्घकालिक निवेश के लिए एक अच्छा अवसर भी हो सकती है। हर गिरावट एक मौका होती है। स्मार्ट निवेशक वही होते हैं जो बाजार की अस्थिरता का फायदा उठाते हैं। मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश करना ही सही रणनीति होगी।

•    धैर्य रखें और घबराहट में शेयर न बेचें।
•    मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश करें।
•    स्मॉलकैप और मिडकैप में निवेश सोच-समझकर करें।
•    सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश जारी रखें।
•    यदि निवेश को लेकर संदेह है, तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur में एक करोड़ की चोरी का मामला: छठवां आरोपी गिरफ्तार, बेटे ने दोस्तों के साथ पिता के रुपये किए थे पार