खाकी का खौफ! तोड़ रही दुकानदारी, मेले में लगी दुकान पर ही बैठकर हो रही ड्यूटी
पुलिस जवानों के बैठे रहने से कतरा कर निकल रहें हैं ग्राहक

हरदोई। शहर के नुमाइश मेले में तैनात किए गए पुलिस कर्मी अपने ढंग से ड्यूटी कर रहें हैं। जहां उन्हें मेला परिसर की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। वहां उनकी ड्यूटी एक सोफ्टी की दुकान पर बैठे-बैठे हो रही है। इसी वजह से वहां पहु़ंचने वाले ग्राहक कतरा रहें हैं, जिससे दुकानदार की दुकानदारी पर असर पड़ रहा। उसी बात पर कई बार तू-तू-मैं-मैं हो चुकी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। चूंकि बात खाकी की है, इस वजह से बाहर से आया दुकानदार सब कुछ समझते हुए चुप है।
हरदोई-मेले में ड्यूटी पर तैनात सिपाही
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 1, 2025
डर रहे ग्राहक, जिससे दुकानदारी पर पड़ रहा असर
सोफ्टी की दुकान पर बहस कर रही महिला पुलिस कर्मी #Hardoi | #Video | #UttarPradesh pic.twitter.com/OehjlAc417
बात शहर में चल रहे श्रीराम लीला मेले की हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से वहां मेला चौकी है। वहां तैनात पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था सौंपी गई है, लेकिन कुछ पुलिस के जवान और महिला पुलिस कर्मी एक सोफ्टी की दुकान पर बैठे-बैठे ड्यूटी कर रही है। वहां पहुंचने वाले ग्राहको को कुर्सी नहीं मिल रहीं है, जिससे वही ग्राहक दूसरी तरफ रुख कर रहे है। कुर्सियों को ले कर कई बार तू-तू-मैं-मैं भी हुई, लेकिन खाकी के खौफ के आगे कोई कुछ बोल नहीं सका। उन्हीं पुलिस जवानों की एक ऐसी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। इसमें कुर्सी पर डटे बैठे पुलिस जवान बड़ी गौर से अपने मोबाइल की स्क्रीन से चिपके हुए है। खुद दुकानदार का कहना है कि वह तो बाहरी है। ऐसे में उसकी कौन सुनेगा। बस उसी वजह से वह चुप है।
यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ः सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, डीआरजी समेत अन्य फोर्स रवाना