बारिश ने खोली लोनिवि की पोल, डांठ चौराहे पर जलभराव

बारिश ने खोली लोनिवि की पोल, डांठ चौराहे पर जलभराव

अमृत विचार, नैनीताल। बारिश के चलते लोनिवि की ओर से कराए जा रहे कार्य पर सवाल उठ रहे हैं। तल्लीताल डांठ में रेलिंग का कार्य करने के बाद झील के किनारे फर्श में पानी भरने लगा है। नैनीताल के तल्लीताल डांठ क्षेत्र में चौड़ीकरण का कार्य किया गया। जिसके बाद झील किनारे रेलिंग लगाने का काम हुआ, लेकिन काम के दौरान विभाग ने पानी की निकासी के बारे में नहीं सोचा। 

जिसके चलते बारिश के दौरान झील किनारे फर्श में पानी जमा हो गया है। फर्श में पानी भरने से लोगों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, लोग विभाग के कार्य पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था बनाई जाएगी।