Kanpur में KPL टीमों की जर्सी अभिनेत्री चित्रांगदा ने की लांच: रंगारंग कार्यक्रम के हुए आयोजन, देखिए- PHOTOS
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने गुरुवार देर रात कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की मयूर जर्सी पहन रैंप पर वॉककर जलवा बिखेरा। दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में केपीएल के मैच होंगे। केपीएल टीमों की जर्सी लांच का आयोजन कैंट स्थित किंग्स्टन लॉन में किया गया।
जर्सी लांच के मौके पर चित्रांगदा के साथ 14 मॉडलों ने सभी टीमों की जर्सियां पहनकर रैंप पर वॉक किया। केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने कहा कि आईपीएल व टी-20 की तरह देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग के आयोजन से पहले भव्य जर्सी लांच कार्यक्रम तो होना ही चाहिए। जर्सी लांच में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अपनी मनमोहक अदाओं से लोगों का दिल जीता। हाथ में बैट-बॉल लेकर मॉडल्स ने जर्सी प्रदर्शित की। दो मार्च की शाम पांच बजे केपीएल का आगाज होगा और उसके बाद टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
जर्सी लांच के मौके पर गौरव सेठी, नवीन मेहलोत्रा, गौरव कनौडिया, सुरेश पुरी, विनीत रूंगटा, सचिन शुक्ला के अलावा सभी टीमों के मालिक, मुख्य प्रायोजक, सह प्रायोजक, प्रमुख उद्यमी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आदि रहे।कानपुर में केपीएल टीमों की जर्सी अभिनेत्री चित्रांगदा ने लांच की। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजियों के मालिक, कप्तान मौजूद रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के भी आयोजन हुए।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ATM हैकर गिरफ्तार: स्टील की प्लेट फंसाकर करते घटना, ग्राहक खाते में पैसा आने की बात सोचता...