नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म, बाल संरक्षण गृह में होगी नवजात की देखभाल

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बेटी को दिया जन्म, बाल संरक्षण गृह में होगी नवजात की देखभाल

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया था। जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। 14 फरवरी को उसने सीएचसी में बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के परिजनों ने नवजात की परवरिश को लेकर असहमति जताई। जिसके बाद बच्ची को बाल संरक्षण गृह गोंडा भेज दिया गया है। वहीं आरोपी चचेरे भाई के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

नाबालिग पीड़िता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में एक नवजात शिशु को जन्म दिया।  चिकित्सक के अनुसार कम उम्र में प्रेगनेंसी होने से डिलीवरी के दौरान नाबालिग पीड़िता का जीवन संकट में पड़ गया था, लेकिन समय पर इलाज से मां और उसके शिशु का जीवन बचाया जा सका। पीड़िता व उसका परिवार नवजात शिशु को संभाल पाने में असमर्थ होने के कारण उसे अस्पताल में ही छोड़कर चला गया। वहीं इस बात की जानकारी होने पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई पूरी कर बच्ची को चाइल्ड प्रोटेक्शन होम गोंडा भेजा दिया। थाना कैसरगंज के प्रभारी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि नाबालिग ने 14 फरवरी को सीएचसी में बालिका को जन्म दिया था, परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में DGME किंजल सिंह ने कॉर्डियोलॉजी संस्थान का किया निरीक्षण; मरीज को कैसे इलाज दे रहे पूछा...