लखीमपुर खीरी : सीसीटीवी कैमरे से डीएम ने देखी जिला कारागार की गतिविधियां. परखी खाने की गुणवत्ता

एसपी के साथ कारागार का किया औचक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी : सीसीटीवी कैमरे से डीएम ने देखी जिला कारागार की गतिविधियां. परखी खाने की गुणवत्ता

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल शुक्रवार को एसपी संकल्प शर्मा के साथ अचानक जिला कारागार पहुंची। उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और एक-एक कैमरे से जेल परिसर के अंदर की सभी गतिविधियां देखीं।

डीएम-एसपी ने बैरकों में जाकर बंदियों का हालचाल जाना। उनसे खाने-पीने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने बंदियों को परोसे जाने वाले भोजन की भी गुणवत्ता देखी। पाकशाला, अस्पताल, आदि का भी निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष के माध्यम से भी सतत निगरानी की जाए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक पीडी सलौनिया, जेलर हरिवंश कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर धीरेंद्र प्रताप सिंह राठौर, रीता राजभर, सुनील वर्मा, भोजराज सिंह,  चिकित्सक डॉ शिवपूजन, डॉ दीपांकर रावत मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बाइक की सीट में छुपाई ब्राउन शुगर बरामद, एक गिरफ्तार