House Tax: बरेली में 400 बड़े बकायादारों के बैंक खाते होंगे सीज, जारी किए जा रहे नोटिस, जानें वजह
टैक्स वसूली में पिछड़ने पर शासन के तेवर बिगड़े तो अफसरों की सांसें अटकीं, आखिरी महीने में पूरा जोर लगाने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार : वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में पहुंचने तक हाउस टैक्स की लक्ष्य के मुकाबले आधी वसूली भी न कर पाने का मामला टैक्स विभाग के गले में फंस गया है। आखिरी समय में अब एक बार फिर करोड़ों का टैक्स दबाए बैठे 400 बड़े बकायादारों के बैंक खातों को सीज करने का दावा किया गया है। एलडीएम (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) से इनके खातों की जानकारी मांगने की तैयारी की जा रही है। खाते सीज करने से पहले इन बकायादारों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
टैक्स के बिलों में रिकॉर्ड तोड़ गड़बड़ियों ने इस बार नगर निगम की हाउस टैक्स वसूली की दयनीय स्थिति कर दी है। वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह तक वसूली की स्थिति 40 प्रतिशत तक भी नहीं पहुंच पाई है। शासन ने इसके चलते बरेली नगर निगम को डी श्रेणी में डाल रखा है। ऊपर से चेतावनी पर चेतावनी जारी हो रही हैं। हालत यह है कि नगर निगम के अधिकारी अब इस कोशिश में जुटे हुए हैं किसी तरह वित्तीय वर्ष खत्म होने तक वसूली का 50 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा कर लिया जाए।
टैक्स विभाग के अधिकारी इसके लिए अब ऐसे 400 बकायादारों को चिह्नित किया है जिन पर बड़ा बकाया है। इन लोगों ने तमाम नोटिस जारी होने के बावजूद जिन्होंने एक भी पैसा जमा नहीं किया है। इन बकायादारों को फिलहाल अंतिम नोटिस भेजकर बकाया जमा करने को कहा जा रहा है। इसके साथ एलडीएम के जरिए इनके बैंक खातों का पता लगाने की तैयारी भी की जा रही है। टैक्स विभाग के अफसरों का दावा है कि अगर ये बकायादार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके बैंक खातों को सीज कर दिया जाएगा।
400 बकायादारों पर 18 करोड़ बकाया करीब सौ के खातों का ब्योरा जुटाया
चिह्नित किए गए 400 बड़े बकायादारों के बैंक खातों का ब्योरा पता लगाने की जिम्मेदारी जोनवार बांटी गई है। बताया जा रहा है कि इन बकायादारों पर 18 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है। सौ से ज्यादा लोगों के खातों का पता भी लगा लिया गया है। इनमें से ज्यादातर को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। टैक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन बकायादारों पर तीन से पांच साल तक का टैक्स बकाया है। नोटिस जारी होने के बावजूद अगर ये लोग टैक्स जमा नहीं करते तो वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही उनके बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे।
बकाया करोड़ों में, पर बैंक खाते खाली
बरेली: टैक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन कुछ बकायादारों के बैंक खातों का ब्योरा कर्मचारियों ने जुटाया है, उनमें से कई के कई-कई बैंक खातों का पता चला है। कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें करोड़ों के बकायादारों के खातों में कुछ हजार की ही धनराशि होने का पता चला है। इनके खाते सीज करने से भी कोई नतीजा निकलने की उम्मीद कम है।
कुर्की की योजना पर नहीं कर पाए काम
टैक्स विभाग के अफसरों ने इससे पहले टैक्स जमा न करने वालों की कुर्की करने का एलान किया था, इसके लिए कई बकायादारों को नोटिस भी जारी किए गए लेकिन उनके रसूख के आगे ये योजना ठंडी पड़ गई। पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास एक होटल के अलावा कुर्की की कोई और कार्रवाई नहीं हुई। अब बैंक खाते सीज करने के दावों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
कड़ी कार्रवाई हो सकती है शासन से
राजस्व वसूली शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसी कारण हाउस टैक्स की कम वसूली पर शासन कई बार नाराजगी जता चुका है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का वेतन भी रोका जा चुका है। बुधवार को ही अवकाश के दिन नगर आयुक्त ने भी बैठक कर लक्ष्य पूरा न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी है। इस कारण टैक्स विभाग के अफसरों के गले में मामला अटका हुआ है।
बड़े बकायादारों के बैंक खातों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक पिछले साल से ज्यादा रकम जमा कराई जा चुकी है- प्रदीप कुमार मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 45 दरोगाओं की होगी प्रारंभिक जांच, SSP ने काम में लापरवाही बरतने वालों को भी दी चेतावनी