Bareilly: रुपये के लिए बच्चे के शव को अस्पताल ने बनाया बंधक, गिड़गिड़ाता रहा पिता...बेचनी पड़ी जमीन

Bareilly: रुपये के लिए बच्चे के शव को अस्पताल ने बनाया बंधक, गिड़गिड़ाता रहा पिता...बेचनी पड़ी जमीन

बरेली, अमृत विचार : सड़क हादसे में घायल बच्चे के इलाज पर मिनी बाईपास के एक अस्पताल ने 25 दिन में पांच लाख वसूले और बुधवार देर शाम बच्चे की मौत के बाद पिता के हाथ दो लाख का बिल और थमा दिया। कर्ज लेकर बच्चे का इलाज करा रहा पिता काफी गिड़गिड़ाया लेकिन अस्पताल वालों ने पूरा बिल जमा किए बगैर शव देने से साफ इन्कार कर दिया। रात भर बच्चे का शव अस्पताल में बंधक रहा। तड़के पिता ने गांव जाकर जमीन गिरवी रखकर पैसा जुटाया। फिर अस्पताल प्रबंधक के हाथ में दो लाख रखकर बेटे का शव छुड़ाया।

बहेड़ी के गांव गुहारी गौंटिया में रहने वाले सेवाराम किसान हैं। छह बीघा जमीन पर खेती से उनके परिवार का गुजारा चलता है। इसके साथ खर्च चलाने के लिए वह दिहाड़ी मजदूरी भी करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सेवाराम ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा राज गांव के ही स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। एक फरवरी को वह स्कूल के सामने सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से गुजरी कार ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने उसे बरेली लाकर मिनी बाईपास पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

सेवाराम ने बताया कि 26 फरवरी की देर शाम राज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इस बीच उन्होंने उसके इलाज के लिए करीब पांच लाख रुपये अस्पताल में जमा किए। रिश्तेदारों और गांव वालों से कर्ज लेकर उन्होंने पैसों का इंतजाम किया था लेकिन बेटे की मौत के बाद अस्पताल वालों ने उन्हें दो लाख का बिल और थमा दिया।

उन्होंने पैसे न होने की मजबूरी बताते भरोसा दिलाया कि कुछ दिन में पैसों का इंतजाम कर वह उनका बिल भर देंगे लेकिन अस्पताल वालों ने पूरा बिल जमा होने तक बेटे का शव देने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद तड़के ही वह गांव पहुंचे। वहां बातचीत कर अपनी सारी जमीन गिरवी रखकर पैसों का इंतजाम किया और बरेली लौटकर अस्पताल का बिल भरा, तब कहीं बेटे का शव मिला।

मास्टर की गलती से गई राज की जान
सेवाराम ने बताया कि उनके बेटे के हादसे में घायल होने और फिर अस्पताल में दम तोड़ देने के पीछे उसके स्कूल के एक मास्टर भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने ही उसे पढ़ाई के वक्त स्कूल से कुछ सामान लाने सड़क पार दुकान पर भेजा था। इसी दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी। सेवाराम ने बताया कि उन्होंने बेटे को टक्कर मारने वाली कार के नंबर के आधार पर उसके ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। लेकिन पुलिस अब तक कार का पता नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हाईवे किनारे अनाधिकृत ढाबे और पेट्रोल पंप बंद करने का नोटिस, डीएम ने दिए ये निर्देश