Bareilly: सांसद निधि के कई काम पूरे नहीं कर पाए संतोष और धर्मेंद्र कश्यप, रिपोर्ट में खुलासा

Bareilly: सांसद निधि के कई काम पूरे नहीं कर पाए संतोष और धर्मेंद्र कश्यप, रिपोर्ट में खुलासा

बरेली, अमृत विचार : बरेली और आंवला के 17वीं लोकसभा के दौरान सांसद रहे संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप की सांसद निधि के तमाम काम अब तक अधूरे पड़े हैं। इन कामों के लिए मंजूर की गई लाखों की रकम भी खर्च नहीं हो पाई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर डीआरडीए अफसरों की ओर से तैयार की जा रही रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। डीआरडीए ने अब तक दोनों सांसदों के 401 कार्यों को सूचीबद्ध किया है। अब दोनों के 40-40 काम चिह्नित किए जाने हैं जिनकी थर्ड पार्टी जांच कराई जाएगी।

केंद्र सरकार ने 17वीं लोकसभा के दौरान एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 के बीच का आंवला और बरेली संसदीय क्षेत्र में कराए गए 80 विकास कार्याें पर बिंदुवार रिपोर्ट तलब की है। डीआरडीए के अफसर ये रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार संतोष गंगवार की सांसद निधि से 198 कार्य स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 188 पूरे हो गए हैं।

इन कार्याें के लिए स्वीकृत 1685 लाख रुपये के सापेक्ष 1655 लाख रुपये ही अब तक खर्च किए गए हैं। इसी तरह धर्मेंद्र कश्यप के 155 कार्य स्वीकृत हुए थे, जिनमें 130 ही पूरे हो पाए हैं। बाकी 25 अधूरे पड़े हैं। इन कामों के लिए 1178 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे जिनमें से 1153 लाख ही खर्च हुए हैं।

डीआरडीए के अधिकारियों के मुताबिक केंद्र की ओर से चिह्नित कामों की जांच के लिए थर्ड पार्टी गठित की है जो संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप की रिपोर्ट पहुंचने के बाद यहां आकर कार्यां की गुणवत्ता और स्थिति देखेगी। यह भी आकलन करेगी कि सांसद निधि से हुए इन कामों का कितने लोगों को क्या लाभ मिला।

पीलीभीत में वरुण गांधी के सारे काम पूरे
पीलीभीत के सांसद रहे वरुण गांधी के सभी 44 स्वीकृत काम हो चुके हैं। इन कामों के लिए 196 लाख मंजूर हुए थे जिनमें से 195 लाख खर्च हुए हैं। शाहजहांपुर के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार के 24 लाख रुपये के दो कार्य और बदायूं के राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा के पांच लाख रुपये लागत के एक कार्य की भी डीआरडीए ने रिपोर्ट बनाई है। यह रिपोर्ट दो-दो साल के कार्यकाल के आधार पर बनी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मासूम से दरिंदगी...पांच साल की बच्ची से झोलाछाप ने किया रेप, टॉफी के बहाने दुकान में ले गया था