मणिपुर में लोगों ने गोलाबारूद और हथियारों का जखीरा किया सरेंडर, सात दिन का मिला था समय

मणिपुर में लोगों ने गोलाबारूद और हथियारों का जखीरा किया सरेंडर, सात दिन का मिला था समय

इम्फाल। हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के छह जिलों में लोगों ने स्वेच्छा से कुल 104 हथियार और गोलाबारूद जमा किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि संघर्ष प्रभावित मणिपुर के छह जिलों में लोगों ने स्वेच्छा से कुल 104 हथियार और गोलाबारूद जमा किए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कांगपोकपी, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, इंफाल पश्चिम और काकचिंग जिलों में हथियार जमा किए गए। यह समय सीमा अधिकारियों द्वारा हथियार जमा करने के लिए दी गई सात दिन की अवधि समाप्त होने से एक दिन पहले लोगों ने अवैध हथियारों को जमा कर दिया है। राज्यपाल एके भल्ला ने बीते गुरुवार को सभी को सात दिनों के भीतर अवैध हथियार जमा करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रक में फंसी बाइक सवार महिला की साड़ी, पहिये के नीचे आई, मौत, बेटा बाल-बाल बचा, आरोपी चालक फरार