Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के पीछे टखने का दर्द मुख्य कारण, मिचेल स्टार्क ने किया स्पष्ट 

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के पीछे टखने का दर्द मुख्य कारण, मिचेल स्टार्क ने किया स्पष्ट 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे मुख्य कारण टखने का दर्द है। हाल ही में श्रीलंका में श्रृंखला के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत विचार’ भी थे। 

स्टार्क ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है। बेशक (विश्व) टेस्ट (चैंपियनशिप) फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है। कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है।’’ स्टार्क ने कहा, ‘‘लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है। अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा।’’ 

35 वर्षीय स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल होना है। उसके बाद वेस्टइंडीज का तीन टेस्ट का दौरा है। स्टार्क आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलेंगे।

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 8 रन से हराया

ताजा समाचार

60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधेंगे BJP नेता दिलीप घोष, आज रिंकू मजूमदार संग लेंगे फेरे
UNESCO के ‘विश्व स्मृति रजिस्टर’ में शामिल हुई भगवद् गीता और नाट्यशास्त्र की पांडुलिपियां, विरासत दिवस पर भारत को मिली उपलब्धि  
पश्चिम बंगाल: मालदा पहुंची NHRC की टीम, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के लोगों से की मुलाकात
मुश्किल में JAAT: चर्च सीन पर गहराया विवाद, सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज
FBI की बड़ी कामयाबी, पंजाब में कई आतंकवादी हमलों में वांछित भारतीय हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार
Infosys का लगा झटका: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11.7 फीसदी की गिरावट, पिछले साल से 936 करोड़ कम हुई कमाई