Bareilly: जीरो पॉवर्टी...अति निर्धनों पर बरसेगी 12 विभागों की कृपा, रोजगार भी मिलेगा
चिह्नित परिवारों को अब अलग-अलग विभागों की योजनाओं के लिए किया जा रहा सूचीबद्ध

अनुपम सिंह, बरेली। प्रदेश सरकार के जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत जिले में दोहरे सर्वे के बाद चिह्नित किए गए अति निर्धन परिवारों को 12 विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा दावा है कि इन परिवारों के एक सदस्य को रोजगार भी दिलाया जाएगा। इसके लिए जिले में चिह्नित 28,376 परिवारों को अब विभागवार सूचीबद्ध किया जा रहा है। अब तक सात विभागों में यह काम पूरा हो गया है।
सरकार की मंशा प्रदेश को गरीबीमुक्त करने की है। इसी उद्देश्य से जीरो पॉवर्टी अभियान की शुरुआत की गई है। जिले में दो चरणों के सर्वे के बाद ऐसे 29,700 परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनके पास न रहने के लिए पक्का घर है और न ही दो जून रोटी का इंतजाम।
पूरा ब्योरा मॉप एप पर अपलोड करने के बाद इनमें 28,376 परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए चुना गया है। इन परिवारों को सरकार की किन योजनाओं से लाभान्वित करने की जरूरत है, अब इसकी विभागवार सूची बनाई जा रही है। सात विभागों ने यह सूची तैयार कर ली है।
सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ इन परिवारों को रोजगार के साधन भी मुहैया कराने की मंशा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से इस योजना के तहत लखनऊ में चिह्नित एक व्यक्ति को निजी कंपनी में नौकरी दिलाकर इसकी शुरुआत की गई है। यह जानकारी उन्होंने अपने एक्स पर भी साझा की है।
आयुष्मान कार्ड बनेगा और राशन कार्ड भी विधवा पेंशन और सम्मान निधि भी मिलेगी
कुल चिह्नित 28,376 परिवारों में से 28,320 परिवारों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित किया जाएगा। 93 महिलाओं को विधवा पेंशन दिलाई जाएगी। इसके अलावा 5,504 परिवारों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
28,279 परिवारों को किसान सम्मान निधि और 23,488 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जिले भर में 2,785 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए चिह्नित किया गया है। पांच और विभागों की ओर से इन परिवारों को योजनाओं के लिए सूचीबद्ध किया जाना बाकी है।
बहेड़ी में हैं सर्वाधिक अति निर्धन परिवार
योजना के तहत 1188 ग्राम पंचायतों में सर्वे कर योजनाओं से वंचित लोगों काे चिह्नित किया गया था। इस सूची के अनुसार आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में 2300, भुता में 2300, मझगवां में 2056, बिथरी चैनपुर में 1835, नवाबगंज में 2587, शेरगढ़ में 2138, बहेड़ी में 2685, रामनगर में 1475, फतेहगंज पश्चिमी में 1646, क्यारा में 1100, फरीदपुर में 1918, दमखाेदा में 1810, मीरगंज में 1675, भोजीपुरा में 1915, भदपुरा में 1975 परिवारों को चिह्नित किया गया है।
जीरो पॉवर्टी अभियान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। परिवारों को विभागवार लाभ देने के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है। ये काम सात विभागों ने कर लिया है, बाकी पांच भी जल्द कर लेंगे। किसी परिवार के सारे लोग बेरोजगार होंगे तो रोजगार भी दिलाया जाएगा- कमल किशोर, जिला पंचायत राज अधिकारी।
ये भी पढ़ें- Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती के लिए सिफारिशों की भरमार, सांसदों-विधायकों के भी आने लगे फोन