'होली छपरियों का त्योहार है'...फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज
2.png)
मुंबई, अमृत विचारः होली को कथित तौर पर ‘छपरियों’ (असभ्य लोगों) का त्योहार कहने के लिए फिल्म निर्माता फराह खान के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास जयराम पाठक (45) उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा शुक्रवार को दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। शिकायतकर्ता ने खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फराह खान के खिलाफ केस दर्ज
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 22, 2025
हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
होली के त्योहार पर किया कमेंट, शो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
Farah Khan | #FIR | #Bollwood pic.twitter.com/6UKBTntGJv
उन्होंने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को एक टेलीविजन शो में उनके (फराह खान) द्वारा की गई "छपरी" टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अनादर किया है। खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए कहा, "अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच जारी है।"
यह भी पढ़ेः Champions Trophy 2025: पाकिस्तान पर लटक रही हार की तलवार, भारत को मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल!