हरदोई में दबंगों का आतंक: पुलिस चौके के पास ई-रिक्शा चालक को पीटा, वसूली न देने पर हुआ विवाद, देखें वीडियो

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जो राधा नगर पुलिस चौकी की बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। इसमें देखा जा सकता हैं कि टैम्पो और टैक्सी स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालों ने शहर की राधा नगर पुलिस चौकी के पास ई-रिक्शा ड्राइवर को पकड़ लिया और फिर लात-घूंसो से उसकी बुरी तरह से पिटाई करने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बना रहा।
मारपीट की जानकारी मिलते ही लोगों की वहां भीड़ लग गई। उसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसा कि बताते है कि उस ई-रिक्शे वाले की बस इतनी सी गलती रही कि उन्होनें वसूली कर रहे लोगों के रुतबे को नहीं माना। बताया गया है कि कन्नौज निवासी अंकित शहर में ई-रिक्शा चला कर गुज़र-बसर कर रहा है। शनिवार की सुबह वह सवारियां ले कर बिलग्राम चुंगी पर पहुंचा, वहीं राधा नगर पुलिस चौकी के पास खड़ा हो गया, उसी बीच वहां टैक्सी स्टैंड के नाम पर वसूली करने वाले पहुंच गए।
उन्होंने अंकित से ई-रिक्शा हटाने को कहा, लेकिन सवारियों की वजह से उसने ध्यान नहीं दिया, उसी बात का बतंगड़ बन गया, वसूली करने वाले लोग उसे पुलिस चौकी के पास से खींच ले गए और उसकी लात-घूंसो से पिटाई करने लगे, वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई, लेकिन कोई भी अंकित की मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई में दबंगों का आतंक: पुलिस चौके के पास ई-रिक्शा चालक को पीटा, वसूली न देने पर हुआ विवाद, टैम्पो-टैक्सी से वसूली करने वालों में नहीं रहा खाकी का खौफ pic.twitter.com/MmYsTslYhD
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 22, 2025
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘छावा’ की प्रशंसा, तो गदगद हुए विक्की कौशल, कहा- इस सम्मान को शब्दों में बयान नहीं कर सकता