इटावा में श्रद्धालुओं की कार वाहन से टकराई: तीन की मौत, दो घायल...Mahakumbh में स्नान कर राजस्थान लौट रहे थे

इटावा, जसवंतनगर, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर अपने घर राजस्थान वापस जा रहे एक कार में पांच सवार लोगों की यहां हाईवे पर कार की सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो।
सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज महाकुंभ से अपन कार से स्नान करके घर वापस लौट रहे मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उतरदा थाना नदोई जिला भरतपुर राजस्थान अपने परिवार के साथ कुल पांच लोग थाना सीमा अंतर्गत इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर ग्राम नगला कन्हई के पास पहुंचे ही थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे कार में सवार चालक मोहन की मां लीला देवी पत्नी पदम सिंह उम्र करीब 65 वर्ष, ससुर बच्चू सिंह पुत्र पोदन सिंह उम्र करीब 68 व सासु कमलेश देवी पत्नी बच्चू सिंह उम्र करीब 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि चाची राजकुमारी पत्नी मान सिंह उम्र करीब 50 वर्ष,कार चालक मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह उम्र करीब 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस के ईएमटी अनूप चालक हिमांशु ने दोनों गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।