शाहजहांपुर: अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसो में एक की मौत, तीन घायल
तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर बाइक को इनोवा ने पीछे से मारी टक्कर

तिलहर, अमृत विचार। रविवार शाम अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
एसआई जयप्रकाश भारती ने बताया थाना मीरानपुर कटरा के गांव बेहटा निवासी कुलदीप अपने चचेरे भाई भगवान दास के साथ बाइक से शाहजहांपुर जा रहे थे। कपसेड़ा के पास बाइक इनोवा कार ने पीछे टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक कुलदीप और बाइक सवार भगवानदास घायल हो गए। वही इनोवा चालक इरफान गांव माल्लपुर थाना लोनहारा, जनपद हरदोई भी घायल हो गया। उधर, एसआई गौरव शर्मा ने बताया कि बहराइच निवासी गोलू तिवारी छोटा हाथी से सामान भरकर दिल्ली को जा रहे थे, भख्सी तिराहा के पास छोटा हाथी अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। जिससे चालक गोलू तिवारी और छोटा हाथी पर सवार सचिन तिवारी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने छोटा हाथी चालक गोलू तिवारी को मृत घोषित कर दिया। सचिन तिवारी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मकान पर कब्जे को लेकर बवाल के बाद पथराव, कई राहगीर घायल