3 माह से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, कार्य हुआ ठप

3 माह से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, कार्य हुआ ठप

अयोध्या, अमृत विचार: तीन महीने से मनरेगा की मजदूरी न मिलने से मजदूरों की हालत खराब हो गई है। मनरेगा के कार्यो से मजदूरों ने दूरी बना ली है, जिससे ब्लॉक के अधिकांश गांव में मनरेगा से होने वाले विकास कार्य ठप हो गए है।

विकास खण्ड पूरा के ग्राम पंचायत नरियावां के मनरेगा मजदूर गुल्लू निषाद, रामलौट निषाद, पुन्नू निषाद, बदमा विश्वकर्मा, राजेंद्र निषाद, हरिराम मौर्या, राधा निषाद, मुंशी निषाद, श्यामलाल, काली प्रसाद साहू ने बताया कि 15 नवंबर 2024 से अब तक किए गए मनरेगा कार्य में मजदूरों का सारा मजदूरी बाकी है। बार-बार रोजगार सेवक से कहने के बावजूद अभी तक मजदूरी नहीं मिली। जबकि मजदूरी से ही घर गृहस्ती का कार्य चलता है। करीब तीन माह बीत रहे हैं, मजदूरी न मिलने से अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। भुगतान न होने से हम लोग अब मनरेगा में मजदूरी करने नहीं जाते हैं जब मजदूरी मिलना ही नहीं है, तो मनरेगा में काम करने का क्या फायदा। 

रोजगार सेवक घनश्याम यादव ने बताया कि पिछले दो दिनों से मनरेगा में कार्य करने एक भी मजदूर नहीं आए, उनको कार्य के लिए बुलाया जाता है तो मजदूर अपनी मजदूरी मांगने लगते हैं। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा पूराबाजार विजय कुमार ने बताया कि मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए ब्लॉक स्तर पर सारी कार्रवाई कर दी गई है, लेकिन अभी तक मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। जिसके चलते ब्लॉक के 15 गांवों में मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ेः 'महाकुंभ जाना है, कुछ भी हो संगम नहाना है', रेलवे स्टेशन पर भीड़ देख सहम जाएंगे