Bareilly: 1.5 करोड़ खर्च के बावजूद नालों की सफाई बेअसर, जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

Bareilly: 1.5 करोड़ खर्च के बावजूद नालों की सफाई बेअसर, जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

बरेली, अमृत विचार: पिछले साल जून में डेढ़ करोड़ खर्च कर साफ कराए गए नाले गंदगी से फिर चोक हो गए हैं। इससे कई इलाकों को पानी की निकासी न होने की वजह से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम के अफसर मार्च आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि बजट मंजूर हो तो नालों की दोबारा सफाई कराई जाए।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण पिछले साल जून-जुलाई में नालों की सफाई हो पाई थी। इस पर करीब 1.5 करोड़ खर्च किए गए थे लेकिन अब फिर ज्यादातर नाले चोक हो गए हैं। इससे कई जगह पानी की निकासी बंद हो गई है। पीलीभीत बाईपास पर सेटेलाइट बस स्टेशन तक नाला कूड़े से पट गया है।

सतीपुर चौराहे पर भी नाला जाम होने से मोहल्लों से निकले पानी का उसमें बहाव नहीं हो पा रहा है। यहीं के रहने वाले मोहित कश्यप के मुताबिक यह स्थिति काफी दिनों से है। लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बदायूं रोड पर सौरभ शर्मा ने बताया कि नाला सफाई के कुछ दिन तक ही ठीक रहता है। सुभाषनगर, जगतपुर, सिकलापुर, बदायूं रोड समेत सभी नाले चोक पड़े हैं।

लाखों से शुरू होकर करोड़ के पार पहुंचा बजट
नगर निगम नालों की सफाई का हर साल टेंडर करता है। नालों की सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर निगम के निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की होती है। पिछले साल तक इसका बजट लाखों में हुआ करता था लेकिन अब करोड़ के पार जा चुका है। नाला सफाई पर 2022-23 में 49 लाख खर्च किए गए थे। 2023-24 में 80 लाख का बजट आवंटित हुआ। इस साल 1.5 रुपये का करोड़ का प्रावधान हुआ है।

 यह भी पढ़ें- बरेली: मंगेतर के साथ होटल में खाना खा रही थी युवती, तभी आ धमके 10 लोग, धारदार हथियार से हमला

 

ताजा समाचार

Playoff Week में अब होगा आर या पार, आत्मविश्वास से उतरेगी मुबंई, LSG को करना होगा संघर्ष 
लखीमपुर खीरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन बोले- जहरीला पदार्थ देकर मार डाला
सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें
लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार