करप्शन के खिलाफ सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई, PCS अधिकारी गणेश प्रसाद को किया बर्खास्त, 2 निलंबित

करप्शन के खिलाफ सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई, PCS अधिकारी गणेश प्रसाद को किया बर्खास्त, 2 निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दो पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार और मदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

बता दें कि गणेश प्रसाद सिंह अपर जिलाधिकारी स्तर के पीसीएस अधिकारी हैं। जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था। उन पर यह भी आरोप है कि कुशीनगर में रहने के दौरान उन्होंने ग्राम समाज की जमीन नियमों के विपरीत जाकर पट्टे पर दे दिया था। 

शासन ने इस संबंध में कुशीनगर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे व बरेली रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले के आरोप में दो पीसीएस अधिकारियों अशोक कुमार और मदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर दंगा: पूर्व मंत्री सईदुज्जमा और पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 9 नेताओं के खिलाफ आरोप तय, अगली सुनवाई पांच मार्च को

ताजा समाचार

कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये
शहर में एक लाख के करीब बांग्लादेशी और रोहिंग्या, कॉलोनियां ही नहीं नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ
राष्ट्रीय अभिलेखागार ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निजी दस्तावेजों का किया अधिग्रहण
अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहा था जिपलाइन ऑपरेटर... अहमदाबाद के पर्यटक के वीडियो में रिकॉर्ड हुई पहलगाम आतंकी हमले की घटना
19 हजार से अधिक पदों पर होंगी सिपाही भर्ती, उत्तर प्रदेश में तमाम सरकारी विभागों ने जारी की लिस्ट