बरेली: उलमा ने की नसीहत...शब-ए-बारात पर हुड़दंग और स्टंटबाजी से बचें नौजवान

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी शब-ए-बारात को लेकर अपना बयान जारी किया है। मुस्लिम नौजवानों को हिदायत देते हुए कहा कि इस रात युवाओं बाइक पर हुड़दंग बाजी, रात भर सड़कों पर घूमने और चाय के होटलों पर गपशप मारने जैसी चीजों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरुवार 13 फरवरी को शब-ए-बारात मनाई जाएगी। इस मुकद्दस रात पर खुदा की इबादत करें, कुरान की तिलावत और अपने गुनाहों से तौबा करें। साल भर के गुनाहों से छुटकारा हासिल करने के लिए खुदा से माफी मांगें। खुदा अपने तमाम बंदों के गुनाहों को माफ करता है। नए सिरे से उसके कर्म लिखे जाते हैं। अपने कारोबार और परिवार कि तरक्की के साथ देश में खुशहाली और अमन व शांति के लिए भी दुआ करें। शब-ए-बारात की रात में अक्सर ये देखा गया है कि एक बाइक पर चार-चार नौजवान रेस लगाते हैं। इस तरह की हुड़दंगबाजी शरीयत में नाजायज है और कानूनी तौर पर भी जुर्म भी। लिहाजा बाइक पर स्टंट और हुड़दंगबाजी से उन्हें बचना चाहिए।