कहने काे स्वरूप नगर कानपुर का पॉश इलाका...हालात जस के तस, जनता पूछ रही- कब बहुरेंगे सड़क के दिन

नगर निगम 13 को करेगा टेंडर, 18.31 करोड़ रुपये से बनेगी डेढ़ किमी. की सड़क

कहने काे स्वरूप नगर कानपुर का पॉश इलाका...हालात जस के तस, जनता पूछ रही- कब बहुरेंगे सड़क के दिन

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर थाने से ग्वालिन चौराहा होते हुये मटका तिराहा तक सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़क के टेंडर के लिये निविदा जारी कर दी है। 13 फरवरी को टेंडर कराए जाएंगे। टेंडर खुलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य इसी माह ही शुरू होगा। 

सीएम ग्रिड योजना के फेज 2 में थाना स्वरूप नगर से मटका तिराहा वाया ग्वालिन चौराह तक विकास एवं उन्नयन कार्य होना है। 1.50 किमी. लंबी सड़क के निर्माण में 18.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में यह सड़क बहुत खराब है। फुटपाथ यहां गायब हो चुका है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। 

3 और सड़कें भी बनेंगी

सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की 3 और सड़कें बनेंगी। नगर निगम ने 141.10 करोड़ रुपये से सड़कों को बनाने के लिये अतिरिक्त कार्ययोजना तैयार की है। शासन से अनुमोदन के लिये निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंसी (यूरिडा) ने पत्र भेजा है। तृतीय चरण के तहत आर्य नगर से गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, घंटाघर से मुरे कंपनी रोड और सचान चौराहा बर्रा से रतनलाल नगर तक सड़कें बननी हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप