Sultanpur News : 491 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख रुपये बताई जा रही है Smack की कीमत

Sultanpur News : 491 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख रुपये बताई जा रही है Smack  की कीमत

Sultanpur, Amrit Vichar : नगर कोतवाली पुलिस की  टीम ने 491 ग्राम  स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर नगर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक शिवानंद यादव व विनोद कुमार हमराहियों के साथ दबिश देकर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि दोनों के पास से 491 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसे सीज कर दिया गया है।तस्करों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के बीरबल ढकवा गांव निवासी मोहम्मद इरशाद व इसी थाना क्षेत्र के तीनादुबान गांव निवासी विशाल कोरी के रूप में हुई। मोहम्मद इरशाद के पास से 321 ग्राम तो विशाल कोरी के पास से 170 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये से अधिक हैं।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : दो सड़क हादसों में एक की मौत, सात लोग घायल

ताजा समाचार