कासगंज: सोरों गेट बाजार में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान, समाधान की मांग

कासगंज: सोरों गेट बाजार में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान, समाधान की मांग

कासगंज, अमृत विचार: शहर के सोरों गेट बाजार में अव्यवस्था का माहौल है। जलभराव और गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बिना बारिश के ही जलभराव हो जाता है, क्योंकि पानी निकासी के उचित रास्ते नहीं हैं। यह बस्तियां निचले स्थानों पर स्थित हैं, जिससे पानी जमा रहने के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैलती है। लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाजार आने-जाने वाले लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं।

शहर का सोरों गेट बाजार इलाका निचली बस्तियों में शुमार है। यहां नाला जाम होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर गया है। बाजार में आने-जाने वाले लोग गंदे पानी से होकर निकल रहे हैं। वहीं, सड़क पर गंदा पानी भर जाने से दुर्गंध फैल रही है। आसपास लगी दुकानें और हाथठेला वाले बुरी तरह परेशान हैं।

पानी भर जाने से उनकी दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सड़क पर गंदा पानी जमा होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। इन सबके बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक नाले की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय लोग इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं, ताकि संक्रामक रोगों का खतरा न बढ़े। लंबे समय से जलभराव और गंदगी के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों की राय
मार्ग पर नाले की ठीक से सफाई नहीं हुई है। जल निकासी का कोई साधन नहीं है। पिछले कई दिनों से घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। गंदे पानी में खड़े होकर हमें काम करना पड़ रहा है। पानी भर जाने से ग्राहकी पूरी तरह ठप हो गई है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए- रामपाल सिंह, फल विक्रेता।

सोरों गेट डाकघर मोड़ पर कचौड़ी का ठेला लगाता हूँ, लेकिन गंदा पानी भर जाने से ग्राहकी नहीं हो रही है। नगर पालिका प्रशासन को पहले से ही नाले की सफाई करानी चाहिए थी। नाला जाम होने से पानी सड़क पर भर गया है और अब समस्या बढ़ गई है- पूरन सिंह, कचौड़ी विक्रेता।

जल निकासी का साधन न होने के कारण मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से बिना बारिश के भी पानी भरा हुआ है। घरों का पानी भी सड़क पर आ रहा है। नाले का निर्माण सही ढंग से होना चाहिए। पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है- हरिशचंद्र, लोहा व्यापारी।

मार्ग पर जलभराव होने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमने कई बार नगर पालिका के चेयरमैन एवं ईओ को इस बारे में अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है- यामीन, राहगीर।

नगर पालिका द्वारा नाले की साफ-सफाई करवाई जा रही है। जेसीबी मशीन द्वारा सफाई करा दी गई है और पानी निकासी के लिए आगे नाले का निर्माण भी कराया जा रहा है। जल्द ही सोरों गेट के वाशिंदों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी- पूजा श्रीवास्तव, ईओ, कासगंज।

यह भी पढ़ें- कासगंज: चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद